टी-20 मुंबई लीग चल रही है, जिसकी ख़ूब चर्चा चल रही है. मगर इस बार चर्चा का विषय कोई खिलाड़ी या कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है, बल्कि मैच के दौरान पिता और बेटी के बीच कैमरे में क़ैद हुआ एक ख़ूबसूरत पल है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ये लीग खेली जा रही थी. मैच कवर कर रहे कैमरामैन का परिवार भी मैच देखने आया था. कैमरामैन की पत्नी और बेटी स्टेडियम में बैठे हुए थे. जैसे ही ओवर ख़त्म हुआ कैमरामैन ने अपने परिवार की तरफ कैमरा घुमा दिया.
बेटी ने जैसे ही स्क्रीन पर ख़ुद को देखा तो वो ख़ुशी से झूम उठी. वो पिता को देखकर हाथ हिलाने लगी. और तभी दूसरे कैमरे पर पिता को दिखाया गया, उन्होंने भी अपनी बेटी को देखकर हाथ हिलाया. बेटी के हाथ में एक पोस्टर भी था, जिसमें लिखा था, ‘कैमरे के पीछे मेरे पिता हैं…’
लोगों को इस नन्ही बच्ची का रिएक्शन बहुत पसंद आ रहा है.
टी-20 मुंबई ने इस वीडियो को 24 दिसंबर को शेयर किया था, जिसके करीब 60 हजार व्यूज़ हो चुके हैं.