Water Warrior Of Karnataka Raju Mastihalla: भीषण गर्मी के कारण कर्नाटक के कुछ ज़िले पानी की कमा से जूझ रहे हैं. ख़ासकर उत्तर कन्नड़ ज़िले के क्षेत्रों में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. वनों से घिरा हुआ इलाका होने के बावजूद इस क्षेत्र के गांव के लोग खाना बनाने के लिए भी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.

water scarcity karnataka
Scroll

ऐसे लोगों की मदद करने को आगे आया है एक शख़्स. इन्हें लोग वॉटर वॉरियर कहकर बुलाते हैं. 

ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर कई जगह गर्म पानी के कुंड और झरने होते हैं, जानना चाहते हो ये गर्म पानी कहां आता है?

ज़रूरतमंदों तक पहुंचाते हैं पानी 

water scarcity karnataka
India TV

बात हो रही है स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजू मस्तीहल्ला की वो मुश्किल की इस घड़ी में उनकी मदद कर रहे हैं. वो अपनी टीम के साथ मिलकर पहले तो पता लगाते हैं कि कहां पीने के पानी की कमी है. फिर एक वाहन में बड़ी सी टंकी लेकर ज़रूरतमंदों तक पानी पहुंचाते हैं.

ये भी पढ़ें: कभी सोचा है कि अधिकतर पानी की टंकियां गोल ही क्यों होती हैं, चौकोर क्यों नहीं?

बिना किसी सरकारी मदद के कर रहे हैं काम

water scarcity
News18

वो अपने घर के कुंए से पानी निकालकर रोज़ाना 4,000 लीटर वाटर सप्लाई करते हैं. वो भी बिना किसी सरकारी मदद के. लगभग 20 दिनों से वो ये काम कर रहे हैं और कबारगी, यादतोरे, कटगला, अनेगुंडी, हेब्बल और हेगड़े जैसे गांव में के लोगों को पानी पहुंचा रहे हैं. कर्नाटक के इस इलाके में ज़्यादातर ग़रीब किसान रहते हैं.

मदद को रहते हैं तैयार

water scarcity karnataka
The Hindu

वो खेती और पीने के पानी के लिए नदी के पानी पर निर्भर है. नदी सूखने के चलते वहां पानी की किल्लत हो रही थी. तब राजू जी मदद को आगे आए. वो अब तक 80,000 लीटर पानी सप्लाई कर चुके हैं. एक शादी में भी ज़रूरत पड़ने पर उन्होंने पानी पहुंचाया था. दूरदराज के इलाके में ऐसे लोग जो पानी ख़रीद नहीं सकते ये उनको पानी मुहैया करवाते हैं. जो लोग कॉल कर उनसे हेल्प मांगते हैं तो वो उनकी भी मदद करने से पीछे नहीं हटते. 

इस नेक काम के लिए स्थानीय लोग राजू जी की काफ़ी प्रशंसा करते हैं. वाकई में ये तारीफ़ के काबिल हैं.