‘इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’ कि लगाए न लगे और बुझाए न बने…’ ग़ालिब चिचा मज़ाक-मज़ाक में एकदम यूनिवर्सल ट्रुथ बोल गए थे. तब ही तो आशिक़ी करने वाले न तो जात-पात देखते हैं न धर्म और न ही अमीरी-ग़रीबी. एक पाकिस्तानी कपल की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी है, जहां एक रईस महिला का दिल गाड़ियों के पंक्चर बनाने वाले पर आ गया और दोनों ने शादी कर ली. (Wealthy Pakistani woman fell in love with her tire technician)

msn

Youtuber सैयद बासित अली ने अपने चैनल पर एक कपल का ख़ास इंटरव्यू शेयर किया है. उनके मुताबिक, ये रियल लाइफ़ स्टोरी पाकिस्तान की रहने वाली एक अमीर महिला की है. उनका नाम आयशा है. इन्हें जिसैन नाम के एक टायर टेक्नीशियन से प्यार हो जाता है. वो उनकी कार के टायर रिपेयर किया करते थे. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. फिर दोनों ने शादी रचा ली.

पहली नज़र में हुआ प्यार

इंटरव्यू के दौरान आयाशा ने बताया, एक बार उनकी कार पंक्चर हो गई थी. उन्होंने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई पंक्चर बना नहीं पाया. फिर वो एक पंक्चर की दुक़ान पर पहुंची, जहां उनकी मुलाक़ात जिसैन से हुई.

news18

आयशा को जिसैन का बर्ताव काफ़ी पसंद आया. उन्होंने दुक़ान पर काम करने वालों से कहा कि मैडम की गाड़ी का पंक्चर फ़टाफ़ट बनाओ, देर न लगे. इसके बाद जिसैन ने आयशा को चाय पिलाई. आयशा को जिसैन काफ़ी जेंटलमैन टाइप लगे.

घर वापस आईं, मगर दिल दुक़ान पर छोड़ आईं

आयशा बनवाने तो टायर आ गई थीं, मगर दिल लगा बैठीं. घर लौटने के बाद उन्हें जिसैन की याद आने लगी. उनको पहली नज़र में उनसे प्यार हो गया था. इसके बाद आयशा जिसैन से मिलने के बहाने ढूंडने लगीं.

Wealthy Pakistani woman fell in love with her tire technician

आयशा ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर अपनी गाड़ी के टायर को दोबारा पंक्चर कर दिया. फिर अगले दिन जिसैन की दुक़ान में पहुंच गईं. ऐसा वो बार-बार करती थीं. पंक्चर बनवाने का ये सिलसिला कुछ दिनों तक लगातार चलता रहा. फिर दोनों में प्यार हो गया.

weddingplz

आख़िरकार, आयशा और जिसैन ने एक-दूसरे से शादी कर ली. अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए जिसेन ने कहा कि आयशा एक प्यार करने वाली इंसान हैं. वो कभी-कभी मेरे पेशे का मज़ाक उड़ाकर चिड़ाती भी हैं. हालांकि, उनकी अलग-अलग सोशल स्टेटस उनके रिलेशनशिप में कभी बाधा नहीं बना.

ये भी पढ़ें: यही है प्यार: पत्नी की मौत के बाद बुज़ुर्ग शख़्स ने उसकी याद में बनवाया 2.5 लाख रुपये का स्टैच्यू