हम सब कोरोना महामारी के चलते घरों में बंद हैं. पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है और भारत में लगातार केसेज़ बढ़ते ही जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, आसपास साफ़-सफ़ाई रखना और ज़रूरी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहने से काफी हद तक इससे बचा जा सकता है. 

business-standard

लेकिन महामारी के बीच कई लोगों ने कोरोना के नाम पे अजीबो-ग़रीब चीज़ सामने ला दीं. क्योंकि लोग पहले से डरे हुए हैं, लोगों ने इन चीजों को हाथों-हाथ लिया जैसे 15 जड़ी-बूटियों से बना ‘इम्युनिटी सन्देश‘, कोरोना भगाने वाला कार्डभाभी पापड़ आदि. 

guwahatiplus

इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है वो है ‘कोरोनोवायरस राहत ऑनलाइन पूजा’

View this post on Instagram

With the onslaught of COVID-19, for the protection of all the devotees, Shakthipeeth Digital has launched a special Online Maa Durga Puja for protection from Corona. Maa Durga, seated atop a Lion, is considered the other half of Lord Shiva. Her eight arms holding eight different weapons are symbolic of the eight directions and how she has the power to destroy diseases and protect her devotees from all evils. Durga Saptashati Path is a powerful puja of Maa Durga that will help overcome trying times by giving you strength and relief. By evoking her blessings, Maa will protect her devotees from this pandemic. Let’s all pray to Maa Durga for health, wealth, and victory over negative influences. Book your Online Special Durga Puja for protection from Corona today on Shaktipeeth Digital and share it with your loved ones too! . . . . . . . #ShaktipeethDigital #DigitalTemple #Hinduism #Onlinepuja #DigitalTransformation #SpiritualDigital #DigitalDeligence #SanctifyOnline #SanctifyDigitally #BlessingthroughDigital #DigitalWayofLife #maadurga #DigitalWellbieng #OnlinePujaService #DigitalPandit #DivineExploration #DivineBlessing #WeddingPuja #BirthdayPuja #ReligiousRituals #Epuja #StayHomeStaySpiritual #staysafe #gangapuja #dhanlaxmi #grehshantipuja #afterlifepuja #protection

A post shared by Shaktipeeth Digital (@shaktipeethdigital) on

वेबसाइट की माने तो मात्र पूजा करने भर से आपको कोविड नहीं होगा और इससे सुरक्षा मिलेगी. साथ ही यदि किसी को कोरोना वायरस या उससे संबंधित लक्षण भी है तो वो जल्दी ठीक हो जाएगा.

वेबसाइट इस पूजा के लिए 2100₹ (18% GST अलग से) ले रही है.  

कोरोना से बचने के लिए सिर्फ़ वैज्ञानिक दावों और सरकार की ही मानें और सुरक्षा के लिए ज़रूरी बंदोबस्त कर के रखें. जब तक बहुत ज़रूरी ना हो, घर से ना निकलें.