हम सब कोरोना महामारी के चलते घरों में बंद हैं. पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है और भारत में लगातार केसेज़ बढ़ते ही जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, आसपास साफ़-सफ़ाई रखना और ज़रूरी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहने से काफी हद तक इससे बचा जा सकता है.
लेकिन महामारी के बीच कई लोगों ने कोरोना के नाम पे अजीबो-ग़रीब चीज़ सामने ला दीं. क्योंकि लोग पहले से डरे हुए हैं, लोगों ने इन चीजों को हाथों-हाथ लिया जैसे 15 जड़ी-बूटियों से बना ‘इम्युनिटी सन्देश‘, कोरोना भगाने वाला कार्ड, भाभी पापड़ आदि.
इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है वो है ‘कोरोनोवायरस राहत ऑनलाइन पूजा’.
वेबसाइट की माने तो मात्र पूजा करने भर से आपको कोविड नहीं होगा और इससे सुरक्षा मिलेगी. साथ ही यदि किसी को कोरोना वायरस या उससे संबंधित लक्षण भी है तो वो जल्दी ठीक हो जाएगा.
कोरोना से बचने के लिए सिर्फ़ वैज्ञानिक दावों और सरकार की ही मानें और सुरक्षा के लिए ज़रूरी बंदोबस्त कर के रखें. जब तक बहुत ज़रूरी ना हो, घर से ना निकलें.