कुछ जोड़े अपनी शादी में आने वाले मेहमानों को गिफ़्ट लाने के लिए मना करते हैं, कुछ जोड़े होते हैं जो क्या गिफ़्ट चाहिए वो भी बता देते हैं, फिर आते हैं वो जोड़े जो गिफ़्ट के बदले नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगते हैं.

चेन्नई में किसी ने एक शादी के कार्ड की तस्वीर अपलोड की जिसमें अतिथियों से गुज़ारिश की गई थी कि वो गिफ़्ट न लाएं, बल्कि बदले में अपना बहुमुल्य वोट ‘मोदी’ को दें.

इंडियन एक्स्प्रेस के अनुसार, सूरत के एक परिवार ने अपने बेटे की शादी के लिए ये कार्ड छपवाया था. इसके माध्यम से वो 2019 मुख्य चुनाव के लिए भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी एक शादी के कार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों को छापा गया था.

ऐसा नहीं है कि लोग सिर्फ़ भाजपा के पक्ष में ही अपनी शादी के कार्ड छपवा रहे हैं, पिछले साल एक कार्ड की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही थी, जिसमें लिखा था- हमारी भूल, कमल का फूल.

ऐसे लोगों से निवेदन है कि शादी-ब्याह बड़ा निजी मामला है, इसे राजनैतिक बनाना कोई अच्छी बात नहीं है.