‘कोई ट्रैक्टर पर चढ़ता है’


‘कोई दारू की बोतलें बांटता है’

‘तो कोई टीवी, पंखे आदि देता है’ 

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत में चुनाव जीतने के लिए नेतागण अनगिनत हथकंडे अपनाते हैं. चाहे वो चिलचिलाती धूप में रोड शोज़ करना हो, या फिर मंच पर घंटों भाषण देना हो.  


लोक सभा चुनाव हो, विधान सभा चुनाव हो, पंचायती चुनाव हो या म्युनिसिपाल्टी के चुनाव, नेतागण वोट के लिए नए-नए तोड़ निकालते हैं.  

ऐसे ही कुछ कारनामों का पुलिंदा हाज़िर कर रहे हैं: 

1) शुरुआत हेमा मालिनी जी के साथ ही करेंगे 

BBC
Dainik Bhaskar
Jansatta
Patrika

2) टीआरएस से ताल्लुक रखने वाले शख़्स ने बच्चे को नहलाने-धुलाने का ज़िम्मा ले लिया 

The News Minute

3) उज्जवला योजना होने के बावजूद चूल्हे की रोटियां 

India Today

4) चला जाता हूं किसी की धुन में 

Janta Ka Reporter

5) सेल्फ़ी तो बहुत ही ज़रूरी है 

TV 9 Bharatvarsh

6) दूल्हे के लिबास में नामांकन भरने पहुंचे ये नेता 

Navbharat Times

7) इन जनाब ने ख़ुद को भगवान बता दिया

News 18

8) ये नेता की सेना

Twitter

9) खाने के साथ ‘वो’ भी था

Zee News

10) वोट न दिया तो नौकरी नहीं दूंगी!

India Blooms

मेनका गांधी का पूरा बयान यहां देखें

अजब देश के गज़ब नेता.