Home Like Titanic Ship: सपना हर कोई देखता है पर पूरे उनके ही होते हैं, जो इन्हें सच करने के लिए जी जान लगा देते हैं. पश्चिम बंगाल के रहने वाले मिन्टू राय ने भी एक सपना देखा था. एक घर जो बिलकुल टाइटैनिक जैसा दिखता हो. कई सालों की मेहनत और मशक्कत के बाद उनका ये सपना पूरा हो गया है.

मिन्टू राय वेस्ट बंगाल के उत्तर 24 परगना के हेलेंचा ज़िला के रहने वाले हैं. इन्होंने शिप जैसा दिखने वाला अपना सपनों का घर बनाया है. ये आस-पास के इलाके में काफ़ी फ़ेमस हो गया है. लोग इसे देखने दूर-दूर से आते हैं. 

ये भी पढ़ें: संदीप शर्मा कौन हैं, जिनकी गेंदबाज़ी के आगे धोनी-जडेजा हुए फ़ेल और CSK जीती बाजी हार गई

बचपन में देखा था सपना

Home Like Titanic Ship
News18

20-25 साल पहले अपने पिता मनरंजन राय के साथ मिन्टू यहां कोलकाता से आए थे और यहीं बस गए. वो बचपन से ही शिप जैसा घर में रहने का सपना देखते थे. बड़े होने पर उन्होंने कई इंजीनियर्स से इस बारे में बात की, लेकिन कोई उनके लिए ऐसा घर बनाने को तैयार न था. इसके बाद उन्होंने ख़ुद ही अपना सपनों का घर बनाने की ठानी.

ये भी पढ़ें: 100 नहीं 101 भाई थे कौरव, जानिए कौन था धृतराष्ट्र का आख़िरी बेटा जो महाभारत युद्ध में मरा नहीं

सीखा राजमिस्त्री का काम

rajmistri
Twitter

उन्होंने राजमिस्त्री को सब समझाया और काम शुरू किया. लेकिन पैसों की कमी के चलते बार-बार उनका काम रुक जाता. तब वो नेपाल चले राजमिस्त्री का काम सीखने. यहां 3 साल काम सीखने के बाद वो वापस आ गए और अपना घर बनाना शुरू कर दिया. News18 को दिए अपने इंटरव्यू में मिन्टू ने बताया कि अपने ड्रीम हाउस को उन्होंने 2010 में बना शुरू किया था. इसमें अब तक 15 लाख रुपये का ख़र्च आ चुका है.

Home Like Titanic Ship
News18

उनका ये घर 39 फ़ीट लंबा और 13 फ़ीट चौड़ा है. इसकी ऊंचाई लगभग 30 फ़ीट है. मिन्टू ने किसानी कर उससे होने वाली कमाई की बचत से अपना घर बनाया है. मिन्टू का कहना है कि अभी भी उनके घर का काम बाकी है और उनको उम्मीद है कि वो अगले साल तक इसका काम पूरा कर लेंगे. उनका इरादा है इसके टॉप फ़्लोर पर एक रेस्टोरेंट खोला जाए ताकि उससे रोज़गार कमा सकें.