What is Inside PM Modi Bodyguards Briefcase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ही नहीं, बल्क़ि दुनिया के सबसे बड़े लीडर्स में से एक हैं. इसलिए उनकी सुरक्षा भी बेहद कड़ी होती है. आपने देखा भी होगा कि कितनी ज़्यादा सिक्योरिटी उनके साथ चलती है. शायद आपने ध्यान दिया हो कि उनके आसपास गार्ड्स अपने हाथ में एक काला ब्रीफ़केस लेकर चलते हैं. चाहें कोई चुनावी सभा हो या फिर विदेशी दौरा, गार्ड्स के हाथ में ब्लैक ब्रीफ़केस हमेशा रहता है. मगर आपने कभी सोचा है कि आख़िर इस ब्रीफ़केस में होता क्या है? (PM Bodyguards Briefcase)

SPG के ज़िम्मे होती है पीएम की सुरक्षा

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ‘स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप’ (SPG) के पास होती है. SPG पर सिर्फ पीएम की ही नहीं, उनके परिवार की भी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी होती है. SPG प्रधान मंत्री को प्रदान किया जाने वाला प्रमुख सुरक्षा बल है. बेहद कुशल सैनिक होते हैं और ऑटोमेटिक बंदूकों, 17-एम और FNF-2000 असॉल्ट राइफ़ल जैसे हथियारों से लैस होते हैं. Special Protection Group (SPG)

ऐसी अफ़वाहें उड़ती हैं कि ब्रीफ़केस के अंदर न्यूक्लियर बटन या मशीन गन होती है. हालांकि, न्यूक्लियर ऑपरेशन्स की ज़िम्मेदारी परमाणु कमांड अथॉरिटी, कैबिनेट कंट्रोल ऑफ़ सिक्योरिटी (CCS) के पास है. (PM Narendra Modi security)

फिर क्या होता है ब्रीफ़केस में?

ब्लैक ब्रीफ़केस असल में एक प्रोटेक्टिव बुलेटप्रूफ़ शील्ड है. ये आपात स्थिति के दौरान तत्काल और अस्थायी सुरक्षा प्रदान करता है. ये परमाणु ब्रीफ़केस कवच की तरह दिखता है और एक सुरक्षा दीवार की तरह खुलता है.

What is Inside PM Modi Bodyguards Briefcase

ब्रीफकेस हमारे पीएम को NIJ लेवल 3 बैलिस्टिक सुरक्षा का आश्वासन देता है. इसलिए, जब आप शील्ड को खोलना चाहते हैं, तो आपको इसे नीचे की ओर खींचना होगा. इसके अलावा इसमें अन्य ज़रूरी दस्तावेज और पिस्टल ले जाने के लिए एक गुप्त पॉकेट भी होता है.

बता दें, SPG देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को भी सुरक्षा प्रदान करता है. इनकी नियुक्ति केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा की जाती है और वे कैबिनेट सचिवालय के अंतर्गत आते हैं.

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें: अगर भारत का नक्शा पाकिस्तान, चीन और नेपाल के हिसाब से होता तो कैसा दिखता, यहां देखिए