Google Map: बदलते दौर में हर मैनुअल चीज़ की जगह टेक्नॉलजी ने ली है. चाहे वो मनी ट्रांसफ़र हो, बैंकिंग हो, शॉपिंग करना हो या रास्ता पूछना. आज घर से निकलने से पहले ही लोग Google Map पर लोकेशन सेट कर लेते हैं, जिससे मंज़िल पर पहुंचने में आसानी होती है किसी से न पूछना पड़ता है न ही बार-बार पूछने में टाइम ख़राब होता है. Google Map की शुरुआत साल 2005 में हुई थी, तबसे लेकर आज तक ये सभी की सफ़र का हमसफ़र बन गया है.

Image Source: howtogeek

साल 2007 में तब ये और ज़्यादा फ़्रेंडली हो गया जब मोबाइल पर गूगल मैप की शुरुआत कर दी गई. आज लगभग हर शहर में लोकेशन पर गूगल मैप का इस्तेमाल किया जाता है. मगर आप जानते हैं कि, Google Map ने अपनी पहली लोकेशन किस जगह को चुना था? आइए, फटाफट जान लेते हैं.

Image Source: opindia

ये भी पढ़ें: जानिये गूगल CEO सुंदर पिचाई को रातों-रात कैसे आया Google Maps बनाने का आईडिया?

Google Trip ने अपनी पहली लोकेशन Oregon के Portland शहर को चुना था. इससे यहां के लोगों को ट्रैवलिंग में काफ़ी आसानी हुई थी. हालांकि, Google Trip Planner को एक Standalone Product के तौर पर शुरू किया गया था, लेकिन जब लोगों ने इसको अप्रूवल दिया तो इसे Google Map से जोड़ दिया गया.

Portland
Image Source: travelandleisure

17 सालों में Google Map ने सबकी ज़िंदगी में एक ख़ास जगह बना ली है. आज के समय में Google Map को 5 मिलियन से ज़्यादा वेबसाइट फ़ॉलो करती हैं. इसके ज़रिए ही, Ola, Uber और Rapido ऑपरेट करती हैं.  

ये भी पढ़ें: फ़्रांस से लेकर स्पेन तक की वो 12 जगहें, जिनका रास्ता तो गूगल मैप के पास भी नहीं है

आपको बता दे, 2012 में iOS App में गूगल मैप चालू किया गया था. आज पूरी दुनिया गूगल मैप के सहारे ही हर जगह पहुंचती है क्योंकि इसमें रास्ते के साथ-साथ टाइम और ट्रैफ़िक जाम का भी पता चल जाता है.