Lalu Prasad Yadav Daughter Rohini Acharya: बेटियों द्वारा मिसाल पेश करने की कहानियां कम नहीं हैं फिर भी कुछ लोग बेटी के होने पर मलाल करते हैं. मगर जब मौका मिलता है तो बेटियां भी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटतीं. ऐसा ही कुछ लालू यादव की बेटी रोहिणी ने किया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू यादव को किडनी डोनेट (Lalu Prasad Yadav Kidney Donate) कर मिसाल पेश की है.
इसके बाद लोग उनको ‘बेटी नं. 1’, ‘बेटी हो तो ऐसी’, ‘गर्व है ऐसी बिटिया पर…’ इस तरह की बातें लिख कर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. यहां तक कि लालू के घोर राजनीतिक विरोधी बीजेपी के सांसद गिरीराज सिंह ने भी रोहिणी की तारीफ में ट्वीट किया है.
“बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी” गर्व है आप पर… आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए । pic.twitter.com/jzg3CTSmht
— Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) December 5, 2022
ये बात तो सबको पता है कि वो लालू की बेटी हैं लेकिन असल में रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) करती क्या हैं, इनके नाम में ‘यादव’ की जगह आचार्य क्यों है? Rohini Acharya के बारे में ऐसी तमाम ख़ास बातें हम आपको बताने जा रहे हैं.
चलते-चलते आपको बता दें, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है. इस बात की जानकारी उनके बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी है.
पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 5, 2022
डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद। 🙏🙏 pic.twitter.com/JR4f3XRCn2
रोहिणी आचार्य कौन हैं (Who Is Rohini Acharya)
Lalu Prasad Yadav Daughter Rohini Acharya: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी यादव के कुल 9 बच्चे हैं (7 बेटियां और 2 बेटे). जिनमें से रोहिणी आचार्य लालू और राबड़ी की सबसे छोटी बेटी हैं. छोटी होने के कारण इनको लालू भी बेहद लाड़-दुलार करते हैं और रोहिणी भी अपने पिता को जान से ज़्यादा मानती हैं. कहा जाता है कि ये अपने पिता के लिए कुछ भी कर सकती हैं.
माँ- पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूँ. आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है.
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 11, 2022
मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूँ. आप सब का विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है.
मैं भावुक हो गयी हूँ. आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूँ. pic.twitter.com/ipvrXrFitS
पिता लालू यादव करती हैं बेहद प्यार
रोहिणी अपने पिता लालू यादव से बेहद प्यार करती हैं. लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट से पहले उन्होंने कई ट्विट किए जिनको आप नीचे देख सकते हैं-
भगवान के दूजा रुप होते हैं पापा
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 28, 2022
हर बिटिया का अभिमान होते हैं पापा🙏🧿 pic.twitter.com/ecS49nS33s
जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 4, 2022
उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज 🙏 pic.twitter.com/09B4XRbiiE
मेरे लिए इतना ही काफी है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 4, 2022
आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है🤞🙏💕 pic.twitter.com/m20naz8itH
क्या करती हैं रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya’s Job)
Lalu Prasad Yadav Daughter Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य जमशेदपुर के एमजीएम से एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कीं और वो पेशे से डॉक्टर बताई जाती हैं. वो अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहती हैं. उन्होंने साल 2002 में इंजीनियर समरेश सिंह से शादी की थी. रोहिणी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. अकसर राजनीतिक मसलो को लेकर पोस्ट करती रहती हैं.
हमने ईश्वर न देखा है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 3, 2022
मगर ईश्वर के रूप में
अपने पापा को देखा है☺️🧿🤞🙏 pic.twitter.com/sOEp6FEwea
रोहिणी आचार्य के नाम में ‘यादव’ क्यों नहीं?
Lalu Prasad Yadav Daughter Rohini Acharya: ये क़िस्सा थोड़ा लंबा है लेकिन आपको मोटे तौर पर बता देते हैं. हिंदुस्तान की ख़बर के मुताबिक, रोहिणी का जन्म ऑपरेशन से हुआ था. ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर का नाम कमला आचार्य था. लालू यादव ने डॉक्टर को फ़ीस देनी चाही लेकिन उन्होंने नहीं ली. फिर डॉ. कमला ने लालू यादव से कहा कि आप कुछ देना चाहते हैं तो बेटी को मेरा टाइटल (आचार्य) दे दीजिए. इसलिए रोहिणी यादव ना होकर बन गईं रोहिणी आचार्य.