Who Is 14YO Slum Girl Maleesha Kharwa: धारावी बस्ती की मलीशा खारवा इन दिनों चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि बस्ती में रहने वाली ये लड़की एक लग्ज़री ब्रांड के नए कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनी है. 14 वर्षीय मलीशा मुंबई की छोटी सी बस्ती से आती हैं. जिसकी खूबसूरती और नूर ने हॉलीवुड के एक्टर को भी अपना दीवाना कर दिया है. बिना पानी-बिजली के रहने वाली मलीशा ‘Slum Princess Of India’ के नाम से फ़ेमस हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस लड़की की ख़ूबसूरत कहानी के बारे में बताते हैं. जिसके सोशल मीडिया पर भी लाख़ों फ़ॉलोवर्स हैं. (Who is Maleesha Kharwa).

आइए बताते हैं कौन हैं मुंबई की मलीशा खारवा (Who Is Maleesha Kharwa)-

ऐसा बहुत दफ़ा होता है, जब आपके पास टैलेंट होता है. लेकिन उस सपने को पूरा करने के लिए पैसे नहीं होते हैं. ऐसा ही मलीशा के साथ हुआ. इस प्यारी सी बच्ची की आखों में चमक और कुछ कर गुज़रने की चाह थी. लेकिन इस बात का अंदाज़ा उसे था ही नहीं. वो भी आम बच्चों की तरह मुंबई की झुग्गियों में रहती थी. बिना बिजली और पानी के, फिर उसकी क़िस्मत ने एक ख़ूबसूरत मोड़ लिया और वो बन गई ‘Slum Princess Of India’.

TV 9 Telugu
Cosmopolitan India

Forest Essentials नामक ब्रांड के लिए हुई सिलेक्ट

हाल ही में, मलीशा लग्ज़री ब्रांड Forest Essentials के नए कैंपेन युवती सिलेक्शन (Yuvati Selection) के लिए सिलेक्ट हुई है. इस सामाजिक कैंपेन के माध्यम Underprivileged बच्चों को शिक्षा प्रदान करती है. देखिए वीडियो-

मलीशा खारवा को हॉलीवुड के एक्टर Robert Hoffman ने Discover किया था

कभी किसी को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, ये मलीशा ने साबित कर दिया था. फ़िल्म स्टेप अप 2 हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफ़मैन जब मुंबई आए थे, तो उन्होंने मलीशा को पहली बार देखा था. एक्टर मुंबई एक म्यूज़िक वीडियो शूट करने आए थे. लेकिन उसी दौरान कोविड-19 की वजह से उन्हें यहीं रहना पड़ा. और जब मलीशा ने उन्हें अपने सपने के बारे में बताया तो वो हैरान हो गए. उनके इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मलीशा के लिए फंड रेज़िंग भी की थी.

Hindustan Times
Rediffmail

(Fund Raising For Maleesha Kharwa)-

उसके बाद उन्होंने उसका इंस्टाग्राम पेज भी बनाया, जिसपर अब लाखों फ़ॉलोवर्स हैं. देखिए उनका अकाउंट-

मलीशा खारवा

मलीशा कहती है, “मुझे अजीब लगता है जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं इतना खुश इंसान कैसे हूं. लेकिन मुझे अपनी जिंदगी से प्यार है. अभी, मेरा जीवन मुझे ऐसे Adventures पर ले जा रहा है जिन पर मैं विश्वास नहीं कर सकता…”

आज मलीशा कई ब्रांड्स और मैगज़ीन के लिए काम करती हैं.