Who Is UPSC 2022 Topper Ishita Kishore: इशिता किशोर यूपीएससी (UPSC) सिविल सर्विसेस 2022 की टॉपर बनी हैं. 23 मई को UPSC CSE 2022 के नतीजे आए थे, जिसमें दिल्ली की 26 वर्षीय इशिता ने टॉप करके देश और अपने परिवार का नाम रौशन किया है. AIR 1 रैंकर इशिता सहित 4 महिलाओं ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाकर इतिहास रच दिया. लेकिन अब सोशल मीडिया पर इशिता किशोर की Success Story जानने के लिए काफ़ी लोग उत्सुक हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे कि कैसे इशिता ने ये मुमकिन कर दिखाया (Success Story UPSC AIR 1 Ishita Kishore)

ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: टेंपो चलाया, चपरासी बने… पढ़िए 12वीं फ़ेल IPS अफ़सर की संघर्ष भरी कहानी

जानिए कौन हैं UPSC टॉपर इशिता किशोर (Who Is UPSC 2022 Topper Ishita Kishore)-

इशिता किशोर का हैदराबाद में जन्म हुआ था

वैसे तो इशिता का ननिहाल और दादा का घर बिहार में बताया जा रहा है. मगर फिलहाल वो ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. उनके पिता संजय किशोर विंग कमांडर थे. जिनका 2004 में निधन हो गया था. उस दौरान इशिता मात्र 8 वर्ष की थीं. पिता के निधन के बाद इशिता की मां ने ही उनका और उनके भाई के पालन पोषण किया था. बता दें कि इशिता के बड़े भाई पेशे से वकील हैं और दिल्ली के हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं. (Ishita Kishore Village)

ABP News

(Topper Ishita Kishore) इशिता ने दिल्ली के एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. बाद में उन्होंने श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स (SRCC) से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन पूरी की. उन्हें खेलने में बहुत दिलचस्पी थी. सिर्फ़ पढ़ाई ही नहीं इशिता नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं. वो सुब्रोतो कप 2012 (Subroto Cup 2012) में भी खेल चुकी हैं. (Ishita Kishore Education)

इशिता 8-9 घंटे तक पढ़ाई करती थीं

Hindustan Times

UPSC एक बहुत ही जटिल परीक्षा है, जिसमें लोग सालों तक मेहनत करते हैं. इशिता ने भी परीक्षा क्लियर करने का मंत्र बताया कि वो 2 Preliminary परीक्षा में फ़ेल हो गई थीं, लेकिन तब भी उनके परिवार वालों ने उनका साथ दिया. वो रोज़ करीबन 8-9 घंटे तक पढ़ाई करती थीं, यानी की 45 घंटे एक हफ्ते में.

इशिता ने कहा “UPSC की तैयारी करने वालों को अपने मज़बूत साइड और कमज़ोरी को समझना चाहिए और उसी हिसाब से तैयारी करनी चाहिए. हम नौकरी करने जाते हैं, तो भी हफ़्ते में करीब 45 घंटे काम करते हैं. इसीलिए पढ़ाई को लेकर भी उन्हें उतना ही सीरियस होना पड़ेगा”

उन्होंने ऑप्शनल में अपना पसंदीदा विषय लिया था

उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स ने पूरी की थी, लेकिन उन्हें अंतराष्ट्रीय मुद्दों के बारे में पढ़ने में बहुत दिलचस्पी थी. इसी वजह से उन्होंने UPSC की परीक्षा को और दिलचस्प बनाने के लिए अपना मन पसंद विषय Political Science और International Relation लिया. उनका कहना है कि सिर्फ़ वही विषय चुने, जिसमें आपकी दिलचस्पी हो.

ये भी पढ़ें: प्रेरणादायक: प्रेगनेंसी के दौरान की UPSC की तैयारी और पहली बार में ही परीक्षा पास कर बनीं IPS Officer

परिवार के साथ भी बिताती हैं “Quality Time”

इशिता बताती है कि पढ़ाई के साथ-साथ परिवार को समय देना भी बहुत ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि अकेले रहकर कोई भी कामयाब नहीं हो सकता है, इसीलिए परिवार और दोस्तों को भी उतना ही समय देना चाहिए. उन्होंने IAS का चयन किया है और उनका Preference उत्तर प्रदेश उनका होम टाउन है. साथ ही इशिता ने ये भी बताया है कि वो फ़िल्में देखती हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं.

Zee news

वो कहती हैं, “ये मेरे देश के लिए काम करने का सम्मान है. सिविल सेवा देश की सेवा करने का एक बेहतर तरीका है.”