इस दुनिया में ऐसा कोई भी शख़्स नहीं होगा जिसे अपने बालों से लगाव न हो. केवल महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए भी बाल बेहद मायने रखते हैं. अब चर्चा जब बालों की ही हो रही है तो आज हम आपको दुनिया के सबसे लंबे बालों का ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाने वाली नीलांशी पटेल के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बताने जा रहे हैं.  

ये भी पढ़ें- 17 साल की निलांशी पटेल ने 6 फ़ीट, 2.8 इंच लंबे बालों के साथ तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड 

yourstory

गुजरात के मोडासा की रहने वाली नीलांशी पटेल ने साल 2019 में अपने बालों की ख़ूबसूरती और उनकी लंबाई के कारण ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करवाकर ख़ूब वाहवाही बटोरी थी, लेकिन आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि दुनिया में सबसे लंबे बालों का रिकार्ड बनाने वाली नीलांशी ने अपने लंबे बाल कटवा दिए हैं.

amarujala

नीलांशी ने 12 साल बाद कटवाए बाल  

नीलांशी ने हाल ही में अपने लहराते घने लंबे बाल कटवा दिए है. उनके बालों की लंबाई 6 फ़ुट 3 इंच थी. नीलांशी जब केवल 6 साल की थीं तब आख़िरी बार उन्होंने बाल कटवाए थे. अब जाकर 12 साल बाद उन्होंने अपने बाल कटवाए हैं. दरअसल, नीलांशी का अपने इन लंबे घने बालों को कटवाने के पीछे एक नेक मकसद है.  

amarujala

‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ ने ख़ुद नीलांशी का बाल कटवाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो ख़ूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नीलांशी ने बताया कि आख़िर ऐसी क्या वजह थी कि उन्‍होंने अपने लंबे बाल कटवा डाले? 

इस नेक काम के लिए दान किए अपने बाल 

दरअसल, नीलांशी अपने बालों को कटवाकर अमेरिका के एक म्यूजियम में भेज रही हैं, ताकि कैंसर से जूझ रहे बच्‍चों को इससे मदद मिल सके. नीलांशी ने ऐसा इ‍सलिए भी किया, ताकि लोग इससे प्रेरणा लेकर कैंसर से ग्रसित बच्‍चों की मदद कर सके. नीलांशी के बाद अब उनकी मां भी अपने बाल कटवाकर कैंसर पीड़ित बच्‍चों को दान करने वाली हैं. 

aajtak

बता दें कि 18 वर्षीय नीलांशी पटेल ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम 2 बार दर्ज़ करा चुकी हैं. नीलांशी ने साल 2018 में पहली बार 5 फ़ीट 7 इंच लंबे बालों के साथ ‘गिनीज़ बुक’ में अपना नाम दर्ज कराया था. इस दौरान उन्होंने ‘टीन एजर गर्ल’ का रिकार्ड ब्रेक किया था.

punjabkesari

इसके बाद सितंबर 2019 में नीलांशी ने 6 फ़ीट 3 इंच लंबे बालों के साथ दोबारा ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज़ कराया. इस दौरान उन्होंने दुनिया में सबसे लंबे बालों वाली लड़की का दर्जा हासिल किया था.