नए नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसके ख़िलाफ़ और समर्थन में लोग पोस्ट लिख रहे हैं, हैशटैग चला रहे हैं.
वो कहते हैं न कि एक नुक़्ते के हेर-फ़ेर से ख़ुदा जुदा हो जाता है. ट्विटर पर वही हो रहा है. कल तक दो गुट #IndiaSupportCAA और #IndiaAgainstCAA ट्रेंड करा रही थी. अचानक #IndiaSupportCCA ट्रेंड करने लगा. पहली बार में तो लोगों को लगा कि सरकार फिर से कोई क़ानून लेकर आ गई.
After CAA NCR NPR I think this CCA is the another propaganda . The bhakts are not yet cleared whether it is CAA or CCA #IndiaSupportsCCA
— Aadil Ansari (@AadilAn01020395) December 31, 2019
CCA क्या है उसे समझने की ज़रूरत है. इसे सिर्फ़ टाइपो मिस्टेक नहीं कह सकते. टाइपो से ट्विटर पर ट्रेंड नहीं बनते. जब तक एक ही हैशटैग को बार-बार एक ही समय में इस्तेमाल न किया जाए वो ट्रेंड नहीं बनता, CCA तो टॉप ट्रेंड बन गया.
Hello @amitmalviya, Looks like you and your team didn’t correct the from Google doc. Copy pasted it as it is? What is CCA and why is India supporting CCA? #IndiaSupportsCCA 🙄 pic.twitter.com/S2dBTawjsf
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 31, 2019
राजनैतिक पार्टियों पर हमेशा ये आरोप लगता रहा है कि वो पैसे दे कर अपने समर्थन में ट्वीट कराते हैं. कई मौक़ पर ये साबित भी होता रहा है. #IndiaSupportCCA का ट्रेंड करना भी वही मौका है.
भाजपा के IT Cell संभालने वाले अमित मालवीय के ट्वीट में ये ग़लती सबसे पहले पाई गई. उसके बाद लगभग CAA के समर्थन में होने वाले आज अधिकांश ट्वीट में CAA का CCA हो चुका था और ट्रेंड बन गया. इसका मतलब पैसा लेकर ट्वीट करने वाले कॉपी की गई टेक्स्ट को पढ़ने की ज़हमत नहीं उठाते.
Trending #IndiaSupportsCCA is just another in a long line of self-goals proving that the IT cell ecosystem is neither a representation of India, nor does it speak to the values & opinions of the citizens of this country.
— Shachi Nelli (@nellipiercing) December 31, 2019
Purchased mouthpieces do not equate influence.
मेरा मानना है कि इस ग़लती के लिए पार्टी को भाड़े पर ट्वीट करने वालों के पिछले दस ट्वीट का पैसा काट लेना चाहिए. वरना ये ग़लती दोबारा हो सकती, उनका तो कुछ नहीं होता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की फ़ज़ीहत हो जाती है.
बाक़ी ट्रोल करने वाले किसी के सीढ़ियों पर गिरने को नहीं छोड़ते, इतनी बड़ी बात हाथ से कैसे निकल जाने देते.
In school, on Fridays, last two periods of the day were reserved for Co-Curricular Activities.
— Meghnad (@Memeghnad) December 31, 2019
We all supported CCA period because it was so much fun!
We were all like, “#IndiaSupportsCCA! YASS!”
CCA – Cancel Citizenship Act#IndiaSupportsCCA pic.twitter.com/lUthN2niTR
— Mahatma Gandhi Sena (@dildar12) December 31, 2019
Why is India supporting ‘Chaddi Chor association’? 🤔 #IndiaSupportsCCA pic.twitter.com/4im28MMeCd
— मैं NRC विरोधी हूं (@msrshaju) December 31, 2019
आज दुग्गल साहब के चेले अंधे हैं.#IndiaSupportsCCA
— क्षेत्रीय संवाददाता (@i_am_kundan) December 31, 2019
This is exact example of Andh Bhakti #IndiaSupportsCCA
— logicalvoter212 (@logicalvoter212) December 31, 2019
This time andh #bhakt now..😂😁#IndiaSupportsCCA pic.twitter.com/Szvm4f3XSW
— 🇮🇳 MIRZA_JEE مرزا جی (@mir7_a) December 31, 2019