दिनों-दिन सरकार द्वारा आधार कार्ड को सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. किसी तरह की आपराधिक घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से इसी क्रम में मोबाइल नंबर को भी आधार से जोड़ा जा रहा है. इस बाबत सरकार और टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियों द्वारा लगातार नोटिफ़्किशेन भी जारी की जा रही है.
इसी क्रम में उपभोक्ता भी सर्विस सेंटर पर जा कर अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा रहे हैं. अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के एक महिला बीती 16 जनवरी एयरटेल स्टोर पहुंची. यहां पहुंच कर महिला को मालूम हुआ कि उसका आधार पहले ही 9 अलग-अलग मोबाइल नंबर के साथ लिंक हो चुका है.
The biggest shock of my life!!!
Went to an Airtel store to get AADHAAR linked to the single mobile number i have been using since 2000.Was told there are 9 connections already linked to my AADHAAR!😲😲😲What the hell is happening? @Airtel_Presence @airtelindia @UIDAI— P R D (@PRIYARD) January 16, 2018
महिला ने ट्विटर पर इस वाकये को शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैं इस नंबर को साल 2000 से इस्तेमाल कर रही हूं और पहली बार इसे आधार से लिंक कराने पहुंची, पर यहां पहुंच कर मुझे मालूम हुआ है कि मेरे आधार से पहले ही 9 नंबर लिंक किये जा चुके हैं.’
अधिकारियों ने भी इस बात को गंभीरता से लेते हुए महिला को तुरंत जवाब दिया. UIDAI की तरफ़ से दिए गए जवाब में कहा कि ‘इससे आपको ये मालूम हुआ कि आपके आधार से कितने नंबर जुड़े हुए हैं. वो इसकी शिकायत मोबाइल कंपनी और TRAI से कर सकती हैं.’
Considering the urgency of the matter, pls share your Airtel mob. no. and other details like the Airtel service centre where you visited for linking/ verification of your mobile no. This will help in nabbing the culprits. 2/2 @ceo_uidai @ndtv
— Aadhaar (@UIDAI) January 21, 2018
ख़ैर एयरटेल ने भी इस मामले में गंभीरता दिखाई और मामले की जांच करने के बाद महिला को जवाब दिया.
Thank you for your patience. We confirm that there is only one connection in your name. No mobile number is linked to your Aadhaar number. We will resolve your concern as per our discussion with you. Thank you, Nitin
— Bharti Airtel India (@Airtel_Presence) January 22, 2018
5. Still waiting to hear from Airtel people with a comprehensive report/reply they were supposed to give me after a thorough investigation at their end.
6. Would like to see their report before deciding the next course of action. n/n— P R D (@PRIYARD) January 23, 2018
तो दोस्तों यदि आप भी अपना नंबर आधार से लिंक कराने जा रहे हैं, तो एक बार ये ज़रूर जांच लें कि कहीं आपके आधार से भी कहीं कोई दूसरा नंबर तो लिंक नहीं है. आखिर मामला सुरक्षा का है.
Feature Image Source: financialexpress