Matrimonial Site For Job : आमतौर पर लोग मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स का यूज़ अपने लिए लाइफ़ पार्टनर ढूंढने के लिए करते हैं. हालांकि, मैट्रिमोनियल वेबसाइट का दिलचस्प इस्तेमाल फिलहाल सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, हाल ही में एक महिला ने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट jeevansathi.com के ज़रिए रोजगार ढूंढने का एक दिलचस्प तरीका निकाला है. इस बात का ख़ुलासा उस महिला के एक दोस्त ने अपने LinkedIn पोस्ट के ज़रिए किया है.

आइए आपको इस दिलचस्प मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

क्या लिखा है उस पोस्ट में?

इस पोस्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्वीन बंसल ने बताया कि उनकी दोस्त jeevansathi.com का इस्तेमाल लाइफ़ पार्टनर ढूंढने के लिए नहीं, बल्कि सैलरी रेंज चेक करने के लिए करती है. वो किसी कंपनी में अप्लाई करने से पहले वहां के कर्मचारी की प्रोफ़ाइल चेक करती है. इससे उसे रोल्स के लिए सैलरी का अंदाज़ा लग जाता है.

ये भी पढ़ें: पड़ोसी से पैसे मांग कर शुरू किया था अपना करियर, बेहद इमोशनल है ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा की कहानी

वेबसाइट पर डाला है ये इन्फो

अश्वीन ने आगे बताया कि उनकी मित्र ने वेबसाइट पर अपनी इन्फो में डाला है कि वो एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही हैं, जो उसी साल से जॉब कर रहा हो, जब से उस महिला ने अपना करियर शुरू किया हो. इसके बाद फिर वो उस व्यक्ति की CTC चेक करती है. इससे उसे सैलरी रेंज और मार्केट ट्रेंड्स का अंदाज़ा लग जाता है.

Matrimonial Site For Job
indiatimes

तेज़ी से वायरल हो रही है ये पोस्ट

अश्वीन की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. उनकी मित्र के तरीक़े की यूज़र्स ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं. इसे अब तक 34 हज़ार लोगों ने पसंद किया है. एक यूज़र ने लिखा, “ये सभी मैट्रिमोनियल साइट्स के लिए अगला प्रोजेक्ट आइडिया हो सकता है, जिसे प्रीमियम सर्विसेज़ में शामिल किया जा सकता है.” वहीं, एक दूसरे यूज़र का कहना है कि आदमी लिंक्डइन का इस्तेमाल डेटिंग के लिए और महिलाएं मैट्रिमोनियल साइट्स का इस्तेमाल जॉब सर्च करने के लिए कर रही हैं.

indiatimes