Women Menstrual Health Story : सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं का मासिक धर्म स्वास्थ्य (Menstrual Health) सुविधाओं का अधिकार हमेशा विवाद का विषय रहा है. इसके साथ ही ये एक ऐसा टॉपिक रहा है, जिसके बारे में काफ़ी कुछ कहा और लिखा जा चुका है. इसके बावजूद इस विषय के बारे में अधिकांश लोगों में जागरूकता की कमी है. हम भले ही ख़ुद को 21वीं सदी का मानते हों, लेकिन आज भी हमारे देश में बेहद कम ही ऐसी पब्लिक जगह हैं, जहां महिलाओं की मेनस्ट्रुअल हेल्थ का ध्यान रखा गया हो. साथ ही उनकी पीरियड प्रोडक्ट्स जैसे पैड्स, टेम्पोंस तक आसान पहुंच हो.  

1mg

हाल ही में, जब एक ट्विटर यूज़र ने इस मुद्दे पर प्रकाश डाला, तब इंटरनेट यूज़र्स इस बारे में सोच में पड़ गए. जी हां, एक महिला ने ट्विटर पर शेयर किया है कि कैसे वो PVR में अपनी दोस्त के साथ मूवी देखने गई और कैसे उसे वहां के वाशरूम में कोई भी सैनिटरी प्रोडक्ट्स या पैड्स नहीं मिले.

आइए आपको महिला के इस ट्वीट के बारे में बताते हैं.

क्या था महिला का ट्वीट?

दरअसल, ट्विटर पर हाल ही में @krispycrabb नाम के यूज़र अकाउंट से एक महिला ने अपने ट्वीट में बताया कि कैसे एक मूवी हॉल में उन्हें और उनकी दोस्त को कोई सैनिटरी नैपकिन नहीं मिला. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “ये एक रैंडम स्टोरी है, लेकिन इसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया? मैं अपनी दोस्त के साथ इस सुबह मूवी देखने PVR में थी. उसको अचानक से पीरियड्स आ गए और उसे PVR में कोई सैनिटरी पैड या प्रोडक्ट नहीं मिला.”

ये भी पढ़ें: उर्फ़ी जावेद को मुंबई में नहीं मिल रहा घर, ट्विटर पर शेयर की हैरान कर देने वाली वजह

मेनस्ट्रुअल हेल्थ के बारे में जागरूकता पर उठाया सवाल

उन्होंने मेनस्ट्रुअल हेल्थ के बारे में जागरूकता पर सवाल उठाते हुए आगे लिखा, “इससे मुझे ख्याल आया कि हम पीरियड हेल्थ और एक्सेसिबिलिटी के मामले में कितने अविकसित हैं. यह कैसे है कि सार्वजनिक स्थानों को अभी तक अनुकूलित नहीं किया गया है और सैनिटरी उत्पादों को रखने वाले स्टेशन स्थापित करने पर विचार नहीं किया गया है?”

उन्होंने ये भी कहा कि इसको अनपेड होने की ज़रूरत नहीं है, जोकि चर्चा का दूसरा विषय है. लेकिन ये तथ्य कि इस पर विचार भी नहीं किया गया इसने उन्हें ये सोचने पर मजबूर किया कि पीरियड हेल्थ और इसकी पहुंच कितनी उपेक्षित है. साथ ही कैसे इसे संबोधित करने की आवश्यकता है.

स्टाफ़ ने भी नहीं की कोई मदद

महिला ने आगे बताया कि उन्होंने वाशरूम, स्टाफ़ मेम्बर्स और सिक्योरिटी स्टाफ़ से भी मदद मांगी, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “पब्लिक प्लेस में मासिक धर्म के अनुरूप सुविधाएं होनी चाहिए. ये सिर्फ़ एक छोटा कदम है, लेकिन ये बहुत आगे तक जाएगा. मैं PVR के स्टाफ़ के बारे में सोचना भी नहीं बंद कर पाई कि कैसे एक सिम्पल वेंडिंग मशीन के इंस्टाल होने से उन्हें भी फ़ायदा हो सकता है.

लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग भी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.

वैसे आपकी इस विषय पर क्या राय है?