भारतीय सेना में अब महिला अफ़सरों को स्थाई कमीशन मिलेगा, रक्षा मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया. महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को बड़ी ज़िम्मेदारियों देने के लिए ये निर्णय मील का पत्थर साबित होगा.

We Forum

NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने ऑर्डर दिया है कि जज, एडवेकेट जनरल और आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स के अलावा इन स्ट्रीम्स में महिला अफ़सरों को स्थाई कमीशन दिया जायेगा- आर्मी एयर डिफ़ेंस, सिग्नल्स, इंजीनियर्स, आर्मी एविएशन, इलेकट्रॉनिक्स ऐंड मेकेनिकल इंजीनियर्स, आर्मी सर्विस कॉर्प्स, आर्मी ऑर्डिनेन्स कॉर्प्स और इंटेलिेजेंस कॉर्प्स.  

Matrubhumi

बीते 17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय देते हुए कहा था कि महिला अफ़सरों को कमांडिंग पोज़ीशन मिलनी चाहिए. कोर्ट ने ये भी कहा था कि सेवा वर्ष को मद्देनज़र न रखते हुए हर महिला अफ़सर को स्थाई कमीशन दिया जायेगा.


अब कोई भी महिला अफ़सर मेरिट के आधार पर कर्नल रैंक तक पहुंच सकती हैं.