Elon Musk Net Worth: दुनिया के अमीर शख़्स एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 बिलियन डॉलर (3369 अरब रुपये) में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को ख़रीद लिया है. इसके साथ ही ये टेक वर्ल्ड की अब तक की सबसे बड़ी डील भी बन गई है. ट्विटर को ख़रीदने के बाद एलन मस्क कुल संपत्ति में भी भारी इज़ाफ़ा होने वाला है. 1 साल में दुनिया के 35वें नंबर के अमीर से पहले नंबर पर पहुंचे एलन मस्क कई बड़ी कंपनियों के फाउंडर हैं. इनमें ‘SpaceX’, ‘Tesla’, ‘Neuralink’, ‘PayPal’, और ‘The Boring Company’ जैसी सफ़ल कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों से एलन हर दिन अरबों रुपये कमाते हैं.

ये भी पढ़ें: Elon Musk ने $44,000,000,000 में खरीदा ट्विटर, इतने ‘0’ देखें हैं लाइफ़ में कभी?

वर्तमान में एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) 26,460 करोड़ डॉलर के क़रीब है. दुनिया के अमीर शख़्स होने के साथ साथ एलन मस्क (Elon Musk) लग्ज़री चीज़ों के शौक़ीन हैं. अरबों के बंगले से लेकर करोड़ों के प्राइवेट जेट तक एलन मस्क के पास हर वो लग्ज़री आइटम है जो उनकी अमीरियत पर चार चांद लगाते हैं.

चलिए जानते हैं दुनिया के अमीर शख़्स एलन मस्क (Elon Musk) के पास कौन-कौन सी महंगी चीज़ें हैं?

1- अरबों की कंपनी

एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया की जानी मानी स्पेस कंपनी SpaceX के मालिक हैं. वर्तमान में इस कंपनी की मार्किट वैल्यू क़रीब 74 बिलियन डॉलर है. एलन मस्क मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के CEO भी हैं. वर्तमान में टेस्ला की मार्किट वैल्यू 5,382 करोड़ डॉलर के करीब है. इसके अलावा टेस्ला की सहायक कंपनी SolarCity की मार्किट वैल्यू क़रीब 3.5 बिलियन डॉलर है. इसके अलावा वो ‘Neuralink’, ‘PayPal’, ‘The Boring Company’ कंपनियों के मालिक भी हैं.

fortune

2- 475 करोड़ रुपये का ‘रॉकेट लॉन्चिंग व्हीकल्स’ 

SpaceX के मालिक शख़्स एलन मस्क के पास दुनिया में सबसे अच्छे रॉकेट लॉन्च करने वाले वाहन हैं. मस्क के ‘रॉकेट लॉन्चिंग व्हीकल्स’ का नाम ‘Falcon 9’ है, जो अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने के लिए दो चरणों वाला ऑर्बिट लिफ़्ट वाहन है. ये SpaceX कंपनी द्वारा बनाये गये सबसे क्रांतिकारी डिज़ाइनों में से एक है. इसकी क़ीमत 62 मिलियन डॉलर (475 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

fortune

ये भी पढ़ें: एलन मस्क के 6 इनोवेशन साबित करते हैं कि सही विज़न हो तो कुछ भी करना मुमकिन है

2- 165 करोड़ रुपये की क़ीमत के बंगले  

एलन मस्क के पास कई लग्ज़री बंगले हैं. इनमें पहला नाम अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में स्थित Bel Air Mansion का आता है. 20,248-वर्ग फ़ीट में फ़ैले इस आलीशान बंगले की क़ीमत 17 मिलियन डॉलर (130 करोड़ रुपये) के क़रीब है. इसके बाद लॉस एंजिल्स में स्थित दूसरे बंगले का नंबर आता है. 3,000 वर्ग फ़ीट में फ़ैले इस बंगले की क़ीमत 4.5 मिलियन डॉलर (35 करोड़ रुपये) के क़रीब है. इसके अलावा एलन मस्क 5 अन्य लग्ज़री बंगलों के मालिक भी हैं.

cnn

Elon Musk Net Worth

3- एलन मस्क की लग्ज़री Cars

एलन मस्क के गैराज में कई लग्ज़री कार्स हैं. इनमें McLaren F1 Hypercar (92 करोड़ रुपये), Mclaren F1 (7.66 करोड़ रुपये), Lotus Esprit submarine (7 करोड़ रुपये), Tesla Roadster (1.53 करोड़ रुपये), 1967 E-Type Jaguar (80 लाख रुपये), Audi Q7 (54 लाख रुपये) और Hamann BMW M5 (38 लाख रुपये) समेत कई अन्य लग्ज़री कार्स शामिल हैं.

scmp

4- प्राइवेट जेट और यॉट्स

एलन मस्क को केवल लग्ज़री गाड़ियों का ही नहीं, बल्कि प्राइवेट जेट और यॉट्स का भी शौक है. एलन मस्क के पास कई Private Yachts हैं, जिनकी क़ीमत 5,359 करोड़ रुपये के क़रीब है. इसके अलावा उनके पास एक फ़ैंसी Private Jets भी है जिसकी क़ीमत 54 लाख रुपये के क़रीब है. Elon Musk Net Worth.

youtube

ये भी पढ़ें: SBI से लेकर IRCTC तक, प्लीज़ इन देसी कंपनियों को भी ख़रीद लो Elon Musk

6- टेस्ला डायमंड रिंग

ट्विटर के मालिक एलन मस्क के पास एक बेशक़ीमती डायमंड रिंग भी है. सॉलिड प्लैटिनम और कस्टम कट डायमंड बैगूलेट्स से बनी इस रिंग के पीछे ‘Tesla’ का ‘T’ लोगो बना हुआ है, जो ट्रिलियन कट डायमंड से बना हुआ है. इस ख़ूबसूरत रिंग की क़ीमत 40 000 डॉलर (30.63 लाख रुपये) के क़रीब है. Elon Musk Net Worth.

highsnobiety

इसके अलावा भी एलन मस्क (Elon Musk) के पास कई महंगी चीज़ें हैं.

अमीरियत हो तो ऐसी…