Wrestlers Protest: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवानों ने 28 मई को नई संसद के सामने महिला महापंचायत करने का फ़ैसला किय था. लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को जंतर-मंतर से संसद की ओर कूच करने के दौरान रोकने की कोशिश की. ऐसे में पहलवानों ने बैरिकेडिंग फांदकर आगे जाने की कोशिश की. इस दौरान पहलवानों व दिल्ली पुलिस के बीच जमकर हंगामा हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज़ में दिल्ली पुलिस की महिला कर्मचारी देश के लिए मेडल लाने वाली महिला पहलवानों को सड़क पर घसीटती नज़र आईं.

https://twitter.com/SakshiMalik/status/1662729269532065792

दिल्ली पुलिस ने बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवानों को हिरासत में ले लिया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने देर शाम महिला पहलवानों विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और साक्षी मलिक को छोड़ दिया था. जबकि बजरंग पुनिया समेत अन्य पहलवानों को हिरासत में ही रखा. इन्हें आज सुबह छोड़ा गया है. दिल्ली पुलिस ने सभी पहलवानों समेत आयोजकों और समर्थकों के ख़िलाफ़ भी FIR दर्ज़ की है.

देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतकर लाने वाले पहलवानों को सडकों पर घसीटकर ले जाती दिल्ली पुलिस के खिलाफ देशभर में आक्रोश का माहौल है. सोशल मीडिया पर कई लोग पहलवानों का समर्थन करते नज़र आ रहे हैं. आम लोग ही नहीं बल्कि, कई राजनेता, स्पोर्ट्सपर्सन और सेलेब्रिटीज़ भी पहलवानों के समर्थन में हैं.