Youtuber Lakshay Chaudhary Trolled For Making Funeral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बन गया है, जहां लोग अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी हर एक जानकारी शेयर करने लगे हैं. जहां वो अपनी दिनचर्या से जुड़ी छोटी-छोटी चीज़ों को भी वीडियो में डाल देते हैं. लेकिन ये कॉमन है. अगर कोई अंतिम संस्कार या श्रद्धांजलि के ही वीडियो डाल दे तो सोचिए कैसा लगेगा. आजकल कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स ऐसा करने लगे हैं. हालही में यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने अपने ‘नानाजी के आख़िरी श्रद्धांजलि‘ का Vlog बनाया. जिसपर लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वो वीडियो दिखाते हैं-
ये भी पढ़ें: घर बेचा, जेवर बेचे, लेकिन मिशन रुका नहीं, कौन है 56,000 हेलमेट बांटने वाला Helmet Man Of India
आइए देखते हैं Youtuber Lakshay Chaudhary का वायरल वीडियो-
‘सोशल मीडिया’ कंटेंट क्रिएटर्स के लिए आय का साधन बन चुका है. जहां वो रोज़ किसी न किसी टॉपिक पर वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं. उन वीडियोज पर मिले ट्रैफ़िक के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं. मगर क्या श्रद्धांजलि का ऐसा वीडियो बनाना सही है? इसी सवाल को लेकर लोग भड़क गए और Youtuber लक्ष्य चौधरी के वीडियो पर कमेंट करने लगे. लक्ष्य ने वीडियो का टाइटल दिया था “NANAJI KO AAKHIRI SHRADDHANJALI”.
Youtuber Lakshay Chaudhary Viral Video
इस वीडियो में लक्ष्य चौधरी बच्चों से बात कर रहे हैं. उनके साथ मज़ाक भी कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में उन्होंने हो रहे अंतिम संस्कार के क्लिप्स भी जोड़े हैं. 15 मिनट 29 सेकंड के इस वीडियो पर अब तक 106k व्यूज़ आ चुके हैं. साथ ही ट्विटर पर भी लोगों ने इस वीडियो की आलोचना की और मज़ाक बनाया कि कोई कैसे इतने सेंसिटिव टॉपिक पर ऐसा वीडियो बना सकता है.
देखिए ट्विटर रिएक्शंस-
ये भी पढ़ें: मिलिए देश के बर्ड मैन से जो 45 सालों से लगातार पक्षियों का पेट भरने का काम कर रहे हैं
हालांकि इससे पहले भी एक कंटेंट क्रिएटर ने बिलकुल ऐसा ही वीडियो बनाया था. जहां उसने बताया की अपने पिता के ‘श्राद्ध’ पर उसने क्या खाया-
कंटेंट के नाम पर लोग कुछ भी बना रहे हैं.