Father Lies About Height : हम अपने समाज में अरेंज मैरिज के कॉन्सेप्ट से भली-भांति वाकिफ़ हैं. हम ये भी जानते हैं कि अपने बच्चे के लिए पार्टनर ढूंढने में फैमिलीज़ किस तरह का मापदंड सामने रखती हैं. जब बात दूल्हे की आती है, तो ज़्यादातर फैमिलीज़ को एक हाई सैलरी वाला लड़का चाहिए होता है, जिसके पास एक अपना घर और एक कार होनी चाहिए. लेकिन जब बात दुल्हन की आती है, तो उसकी एजुकेशनल क्वालिफ़िकेशन और वर्क प्रोफ़ाइल बोनस मानी जाती है. सबसे ज़्यादा ख़ासतौर पर मैट्रीमोनियल साइट्स पर उसकी फिज़िकल अपीयरेंस को प्रेफ़रेंस दी जाती है, जोकि बेहद निंदनीय है.  

कई फ़ैमिलीज़ उन महिलाओं को अपने घर में बहू के तौर पर नहीं लाना चाहती हैं, जो अपने पति से ज़्यादा कमाती है, उससे लंबी है या उससे ज़्यादा पढ़ी-लिखी है. ये बात अपनी बेटी के लिए रिश्ता ढूंढने निकले परिवार के मन में भी इंटरनलाइज्ड कर दी गई है और वो कभी-कभी बेटी के लिए एक वर ढूंढने के लिए कुछ चीज़ों में झूठ बोलने की सीमा पार कर देते हैं. ये दर्शाता है कि हमारी आज भी सोच कितनी पीछे रह गई है.

Father Lies About Height
timesofindia

हाल ही में एक ट्विटर यूज़र @ayushittingme ने अपने हालिया ट्वीट में समाज की इसी रूढ़िवादी सोच का उदाहरण दिया है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

क्या लिखा है ट्वीट में?

दरअसल, आयुष नाम के एक सोशल मीडिया यूज़र ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में बताया कि कैसे उसकी बहन के बारे में उसके पिता मैट्रिमोनियल साइट्स पर झूठ लिख रहे हैं. उसकी बहन पोस्ट ग्रेजुएट है और जर्मनी में PR है. साथ ही वो एक एवरेज आदमी से ज़्यादा कमाती है. उसने आगे लिखा कि “कभी-कभी लगता है कि महिलाओं को कितना प्रिविलेज मिलता है. कभी-कभी लगता है कि भारतीय आदमी इस पृथ्वी पर सबसे ज़्यादा किसी भी चीज़ के हकदार के अयोग्य हैं.”

ये भी पढ़ें: डियर Women, ये 10 चीज़ें बिल्कुल नॉर्मल हैं, इनके लिए दुनिया से माफ़ी मांगने की ज़रूरत नहीं है

इस पूरे मामले पर लोग ऑनलाइन अपनी विडंबना को उजागर करने से नहीं रोक पा रहे हैं. सबसे पहले, एक पिता अपनी शिक्षित और स्वतंत्र बेटी के लिए एक वर की तलाश करना क्यों ज़रूरी समझता है? ये वाकया ये भी दर्शाता है कि कैसे एक सोसायटी एक व्यक्ति की अचीवमेंट्स से ज़्यादा उसके फ़िज़िकल अपीयरेंस को तवज्जो देती है. आइए इस ट्वीट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस पर नज़र डाल लेते हैं.

https://twitter.com/pfftttx4/status/1637217662446055428

कब हमारी सोसायटी महिलाओं के अचीवमेंट्स से डरना नहीं, बल्कि उन्हें एक्सेप्ट करना शुरू करेगी?