सांस्कृतिक नगरी, बनारस अलग-अलग रंगों जैसे संस्कृति, आस्था, प्राकृतिक सुंदरता आदि को ओढ़े हुए है. यहां का बनारसी पान हो या बनारसी साड़ी, यहां मिलने वाले मीठे और तीखे पकवान. बनारस में जो सुकून है, वो कहीं नहीं और अगर आपको रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में थोड़ा सुकून चाहिए तो समय निकाल कर एक बार काशी नगरी ज़रूर जाएं. बनारस शहर सौंदर्य की दृष्टि से भी बहुत ख़ूबसूरत है. भारतीयों के लिए बनारस,आज का वाराणसी के रूप में सभी चीजों का पर्याय बन गया है. इस शहर के करिश्माई स्वरूप से आपको पक्का प्यार हो जाएगा, और एक बार वहां जाकर आपका वहां से आने का मन ही नहीं करेगा. वैसे तो लोग छुट्टियों में पहाड़ों या समुद्री किनारों वाली जगहों पर जाना पसंद करते हैं. बहुत ही कम लोग ऐसे हैं, जो अपनी छुट्टियों को बनारस में बिताने का प्लान बनाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये भारत की उन जगहों में शामिल नहीं है, जिनको छुट्टियों के लिए अच्छे विकल्पों में रखा गया है. लेकिन आपको बता दें कि बनारस केवल एक शहर नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जो आपको वहां जाकर ही मिलेगा.

और यही अनुभव कराने के लिए हम लाये हैं 15 फ़ोटोज़.

1. सांस्कृतिक नगरी, बनारस

2. आस्था की पहचान

3. बनारस के अलग-अलग रंग

4. बनारस की ख़ूबसूरत सुबह

5. गंगा आरती का मनोरम दृश्य

6. बनारस में जो सुकून है, वो कहीं नहीं

7. आध्यात्म और आस्था का मेल

8. वाराणसी के करिश्माई स्वरूप से हर कोई आकर्षित होता है

9. कण-कण में पारस है, वही शहर बनारस है

10. एक शहर, एक अनुभव है बनारस

11. अपने अंदर बेइंतेहां ख़ूबसूरती समेटे हुए है बनारस

12. एक पूरा त्योहार ही है काशी नगरी

The cool evening breeze carried the ringing of bells and the chanting of a thousand voices in the pure ganga aarti!! It is soo mesmerising to say the least ! The flames in night view look amazing ! You would suddenly feel the the different vibration and energy once you put your feet in the river ! you_will_feel_ghato_ki_hai_shaan_banaras @satvikmahendra_banarsi @arpitaojha_06 #varanasi #varanasidiaries #varanasiindia #banaras #yourclicks_india #yourshot_india #i_hobbygraphy #maibhisadakchap #storiesofup #storiesofindia #travelindia #indiaphotography #photographersofindia #photographyblogger #indialove #travelersnotebook #india_clicks #incredibleindia #varanasiguru #almostsocial #_ip #oph #streetsofindia #indianpictures #indiaclickindia #natgeoshot #natgeotravellerindia #yourquote #natgeoyourshot #streetsofindia #indiatravelgram

A post shared by Satvik Mahendra| Varanasi🚩 (@my_aim_photography) on

13. शान्ति और सुकून का अनूठा संगम

बनारस के घाटों की सुंदरता

15. महादेव की नगरी, काशी नगरी

दोस्तों अगर आप भी बनारस को थोड़ा समझना चाहते हैं, उसका रस लेना चाहते हैं, तो फिर आपको बनारस के घाटों, गलियों और मंदिर-मस्ज़िदों की ख़ाक छाननी पड़ेगी. इसलिए जनाब कुछ दिन तो गुज़ारिए बनारस में. आखिर में बस यही कहेंगे, कहते हैं जहां कण-कण में पारस है, वही शहर बनारस है.

All Images taken from Instagram