प्रकृति ने अपने रंगों से इस दुनिया को रंगा हुआ है. इन रंगों के सामने आते ही हमारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. लेकिन यही प्रकृती जब अपना रौद्र रूप दिखाए तो किसी भी चीज़ का विनाश कर सकती है. इसके लिए मुझे उदारहण देने की ज़रूरत नहीं. Hawaii’s Kipu Falls के पास प्रकृती द्वारा बनाया गया एक खूबसूरत पूल है. ये पूल पहली नज़र में जितना मनमोहक लगता है, असल में उतना ही ख़तरनाक है. ख़तरनाक इसलिए कि इसमें तैरने गए ज़्यादातर लोग वापिस लौट कर नहीं आते. यही कारण है कि लोगों ने इस ‘Pool of Death’ यानी ‘मौत का पूल’ कहते हैं. इस पूल में पानी का स्तर कब बढ़ेगा और शांत दिख रहीं समुद्र की लहरें कब विकराल रूप ले लें, इसका अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता. देखते-देखते उसमें तैरने वाले को समुद्र अपनी आगोश में ले जाता है. हम क्या कह रहे हैं, इसका अंदाज़ा आपको इस वीडियो को देखने के बाद लग जाएगा.
Source: SuperHitVideo
Feature Image Source: wideopenspaces