700 साल पुरानी Shropshire की ये गुप्त गुफ़ा दूर से देखने में ​किसी खरगोश का बिल लगती है.

ये गुफ़ा किसी ज़माने में Knights Templars के अनुयायियों द्वारा इस्तेमाल की जाती थी. Knights Templars इसाई धर्मयोद्धा हुआ करते थे, जो धर्म के रक्षा करते थे.

ये ख़ूबसूरत गुफ़ाएं एक किसान के खेत के एक मीटर नीचे ही हैं. Birmingham के फ़ोटोग्राफ़र Michael Scott ने जब इसका वीडियो इंटरनेट पर देखा, तो वो इसे खोजने और अपनी तस्वीरों में कैद करने चले आए.

Michael ने बताया कि ये कोई ऐसे ही नहीं देख सकता. दूर से देखने में ये खरगोश के बिल जैसा ही है. अगर आप ध्यान न दे तो इसे कभी नहीं खोज पाएंगे. ये छह फ़ीट से भी कम ऊंचाई का है. इस गुफ़ा की दीवारें बेहद खूबसूरत और सालों से अनछुई हैं. Michael ने बताया कि बाहर बा​रिश का मौसम था, लेकिन अंदर सब सूखा पड़ा था.

Article Source- Metro