बाहुबली 2 ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन 100 करोड़ से ऊपर कमा लिए. ये सिर्फ़ एक दिन का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन है और फ़िल्म को देखने वालों की भीड़ एक महीने तक भी कम नहीं होने वाली.

Athavancine.com

फ़िल्म में भल्लालदेव का रोल निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने हाल ही में एक चौंकाने वाला ख़ुलासा किया. राणा की दाहिनी आंख ढंग से काम नहीं करती. अगर वो अपनी बायीं आंख बंद कर लें, तो उन्हें कुछ नहीं दिखाई देता. उन्हें दाहिनी आंख, किसी ने अपनी मौत के बाद डोनेट की थी.

Indian Express
‘तुम्हें एक बात बताऊं? मुझे अपनी सीधी आंख से बिलकुल भी नहीं दिखता. मुझे सिर्फ़ अपनी एक आंख से दिखाई देता है. जो आंख तुम देख रहे हो, वो मुझे किसी ने अपनी मौत के बाद डोनेट की थी. अगर मैं अपनी बायीं आंख बंद कर लूं, तो मुझे कुछ नहीं दिखाई देगा.

अपने बारे में ये ख़ुलासा करते हुए राणा दग्गुबाती ने उस प्रतिभागी को बताया कि अपनी किसी भी कमी को अपने सपने पूरे करने से मत रोकने देना. ये बात उन्होंने एक तेलुगु शो के प्रतिभागी से कही थी, जो देखने में असमर्थ था. अपना Example देते हुए राणा ने उस प्रतिभागी को मेहनत करने को कहा.

https://www.youtube.com/watch?v=4IzSapQ1Y1w

Feature Image Source: Andhra Watch