ये साल ईशा अंबानी की शादी के लिये याद किया जाएगा. मतलब ऐसी कौन सी चीज़ और कौन सी बड़ी हस्ती नहीं थी, जो इस शादी में शामिल न हुई हो. ईशा अंबानी की शादी देखने के बाद य़कीन हो गया कि परियों की कहानियां सिर्फ़ फ़िल्मों में ही नहीं, हकीक़त में भी होती हैं. अबु जानी और संदीप घोसला द्वारा डिज़ाइन किये गये पेस्टल रंग के लहंगे में ईशा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी.

अगर आपने ईशा अंबानी की शादी मिस कर दी है, तो अब इन ख़ूबसूरत तस्वीरों को मिस करने का चांस बिल्कुल मत लेना.

1. मां-बेटी का ये अटूट बंधन देख कर प्यार आ गया.

yahoo

2. ईशा ने ज़िंदगी के ख़ास मौके पर अपनी मां की 35 साल पुरानी साड़ी को शॉल की तरह इस्तेमाल किया. ये साड़ी नीता अंबानी ने अपनी शादी पर पहनी थी.

ET

3. बहन को स्टेज तक ले जाते भाई.

livemint

4. पिता कितना ही मज़बूत क्यों न हो, बेटी की शादी पर आंखें नम हो ही जाती हैं.

5. पति आनंद संग जीवन की नई शुरूआत करती ईशा.

wp

6. ऐसी शादी का सपना हर लड़की देखती है.

weddingz

7. दोनों साथ में अच्छे और ख़ुश दिखाई दे रहे हैं.

ईशा और आनंद पीरामल की शादी देख कर हमें नीता और मुकेश अंबानी की शादी आ गई. मुकेश अंबानी की संगनी के रुप में नीता धीरुभाई अंबानी की पहली पसंद थी और अपने पिता के इसी सपने को पूरा करते हुए मुकेश अंबानी ने बीच सड़क में गाड़ी रोक नीता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. साथ ही ये भी कहा कि जब तुम जवाब नहीं दोगी गाड़ी आगे नहीं बढ़ेगी. इसके बाद वही हुआ जो किस्मत और अंबानी को मंजूर था.

क्या आपने नीता और मुकेश अंबानी की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें देखी हैं?

1. अंबानी परिवार की बहू बनने की ख़ुशी नीता के चेहरे पर साफ़ झलक रही है.

vanityfair

2. रब ने बना दी इनकी जोड़ी.

dailyhunt

3. प्रेम, विश्वास और एकता का अटूट बंधन.

oimfashion

4. बेटे की शादी में धीरुभाई अंबानी के चेहरे पर अलग ही ख़ुशी थी.

Openthemagazine

5. जब सदा के लिये एक-दूजे के हो गये नीता और मुकेश.

Dailyhunt

ईशा और नीता अंबानी की शादी ये फ़ोटोज़ कैसी लगी कमेंट में बता सकते हैं.