स्टीव जॉब्स को दुनिया Apple दिग्गज के नाम से जानती है. नयी टेक्नोलॉजी को हमारे सामने लाने वाले एक्सपेरिमेंटल लोगों में उनका नाम भी आता है. उनकी उपलब्धियों के बारे में तो हम सभी जानते हैं, लेकिन उनके बारे में एक ऐसी बात है, जो ज़्यादा लोगों को नहीं पता. स्टीव जॉब्स ने उम्र भर कभी भी अपनी कार में नंबर प्लेट नहीं लगवाया और उन्हें इस जुर्म के लिए कभी सज़ा या पेनल्टी नहीं हुई.

Entreprenuer

ये बात जानने के बाद सबसे पहले दिमाग़ में ये आया होगा कि इतने बड़े आदमी को कौन टोक कर कर बोलता होगा कि आपकी गाड़ी में नंबर प्लेट क्यों नहीं है! लेकिन कहानी कुछ और है, पहली बात तो ये कि बिना लाइसेंस प्लेट के गाड़ी चलाना जुर्म है और दूसरी बात ये कि स्टीव जॉब्स को कैलिफ़ोर्निया व्हीकल लॉ की ख़ामियां पता थी.

abcnews

कैलिफ़ोर्निया व्हीकल लॉ के हिसाब से एक आदमी को अपनी नई गाड़ी पर नंबर प्लेट फ़िक्स करने के लिए 6 महीने का समय दिया जाता है. स्टीव हर 6 महीने में अपनी पुरानी गाड़ी का नया मॉडल ले लेते और उनके पास फिर 6 महीने के लिमिट हो जाती. ऐसा वो हर 6 महीने में करते, अपनी पुरानी कार जैसी नयी गाड़ी ख़रीद लेते. और इस तरह उन्हें कभी लाइसेंस प्लेट लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ी.

iphoneincanada

लेकिन ऐसा स्टीव जॉब्स किसी ख़ास वजह से करते थे. वो काफ़ी साधारण ज़िन्दगी जीते थे और नहीं चाहते कि ज़्यादा लोगों को उनके बारे में पता चले. कार में लाइसेंस प्लेट न लगाने की वजह से किसी को पता नहीं चलता था कि ये उनकी गाड़ी है और कोई उनका पीछा नहीं करता था.

ये आदमी सही में जीनियस था!  

beingindian