जुगाड़ एक ऐसा शब्द है जिसके मायने सीधे-सीधे आवश्यकता से जुड़े होते हैं. कुछेक शख़्स अपनी मज़बूरी के चलते जुगाड़ को जन्म देते हैं जबकि कुछ लोगों को जुगाड़ की लत लग जाती है. इन प्राणियों को समाज में जुगाड़ू की संज्ञा दी जाती है. इस आर्टिकल में इन जुगाड़ू प्राणियों द्वारा किए गये कारनामे दर्शाये गये हैं.
रोज़ के कामों में जुगाड़ू लोगों को तो जुगाड़ का अवार्ड मिलना चाहिए!
कर ले कोी जुगाड़...
|
आपके लिए टॉप स्टोरीज़