इस साल दीप-वीर, निक्यांका और ईशा अंबानी की शादी के साथ-साथ ‘सब्यसाची’ की भी काफ़ी चर्चा हुई. अनुष्का, प्रियंका, दीपिका और ईशा सभी ने अपनी शादी में सब्यसाची का लहंगा पहना था, जिसमें वो बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं. इन सेलेब्रिटीज़ के महंगे लहंगों ने लोगों को इतना आकर्षित किया कि हर किसी की ख़्वाहिश है ‘सब्यसाची’ का लहंगा पहनना.

Indiatoday

वैसे ‘सब्यसाची’ का लहंगा पहनने से पहले एक बार इसकी कीमत भी जान लो, ताकि शादी तक आप किडनी वगेराह बेच कर लहंगे के लिये पैसे जमा कर पाएं.

1. रेड ब्राइडल लहंगा

चोली और दो दुप्पटे के साथ इस ख़ूबसूरत रेड ब्राइडल लहंगे की कीमत 3 लाख़ 65 हज़ार रुपये है.

2. सब्यसाची रेड ट्यूल और सिल्क लहंगा

शादी में अगर थोड़ा सिंपल और स्टाइलिश लुक रखना चाहती हैं, तो ये लहंगा आपके लिये बेस्ट ऑप्शन है. वैसे इसके लिये आपको सिर्फ़ 1 लाख़ 12 हज़ार रुपये ख़र्च करने होंगे.

3. रॉयल ब्लू लहंगा

शादी में पिंक और रेड, तो सभी पहनते हैं, इसीलिये इस बार रॉयल ब्लू रंग का लहंगा ट्राई करिये, अच्छा लगेगा. अगर सब्यसाची के इस लहंगे पर दिल आ गया है, तो इसे खरीदने के लिये 1 लाख़ 82 हज़ार 500 रुपये तैयार रखना. वहीं अगर इतने पैसे ख़र्च करने का इरादा नहीं है, तो इसे Flyrobe पर किराये पर भी ख़रीद सकती हैं.

4. सब्यसाची रॉयल ब्लू ऐरी और मीना लहंगा

पतले बॉर्डर वाले इस आकर्षक लहंगे की कीमत 2 लाख़ 49 हज़ार रुपये है.

5. सब्यसाची रेड और मोगरा डिज़ाइन लहंगा

मोगरा डिज़ाइन वाला ये लहंगा काफ़ी क्लासी और रिच लुक देता है, बस इसके लिये आप 1 लाख़ 89 हज़ार रुपये ख़र्च करने होंगे.

6. सब्यसाची Floral डिज़ाइन लंहगा

2 लाख़ 95 हज़ार की कीमत वाले इस इस लहंगे में आप किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेंगी.

7. सब्यसाची महारानी शरारा

इस तरह का ब्लैक लहंगा अनुष्का शर्मा भी पहन चुकी हैं. सब्यसाची महारानी शरारा आपको बिलकुल अनुष्का के लहंगे जैसा तो नहीं लगेगा, पर हां, फ़ील वैसी ही है. कीमत है 1 लाख़ 98 हज़ार रुपये.

8. सब्यसाची बेज रॉ सिल्क फ्लोर लेंथ अनारकली

अनारकली लुक कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होता, इसके अलावा इस सूट का रंग भी काफ़ी सोबर और क्लासी है. इसे ख़रीदने के लिये 2 लाख़ 11 हज़ार रुपये ख़र्च करने होंगे.

9. सब्यसाची पिंक ट्यूल अनारकली

पहली ही नज़र में ये अनारकली सूट किसी को भी भा सकता है. वैसे भी पिंक कलर हर किसी का फ़ेवरेट जो होता है. बस इसके लिये 1 लाख़ 6 हज़ार रुपये तैयार रखना.

10. सब्यसाची रेड ग्लिटर साड़ी

2015 में हुए IIFA में दीपिका ने यही साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं. 2 लाख़ 5 हज़ार रुपये में ये साड़ी आपकी हो सकती है.

11. सब्यसाची Floral प्रिंट लहंगा

क्राप टॉप के साथ सब्यसाची के इस Floral प्रिंट लहंगे की कीमत लगभग 1 लाख़ 5 हज़ार रुपये है.

12. सब्यसाची वाइट रेड Floral अनारकली

अनुष्का शर्मा द्वारा पहने गये इस अनाकली लहंगे की कीमत 1 लाख़ 82 हज़ार 500 रुपये है.

13. सब्यसाची गोल्ड लहंगा सेट

गोल्ड रंग के इस लहंगे की कीमत 3 लाख़ रुपये है.

14. अनुष्का शर्मा सब्यसाची वेडिंग लहंगा

अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में जो लहंगा पहना था, आपको उसकी कीमत का कोई अंदाज़ा है? अगर आपके लिये अंदाज़ा लगाना मुश्किल है, तो बात दें कि इस लहंगे की कीमत 10 से 12 लाख़ रुपये के बीच है. वैसे इतने पैसों में हमारे यहां शादियां निपट जायें.

तो, समझ गई न लड़कियों? अगर शादी में सब्यसाची का लहंगा पहनना है, तो अभी से सेविंग्स शुरु करो दो.