नोटबंदी के बाद से देश में डिजिटल पेमेंट के तरीकों में जैसे एक बाढ़ सी आ गयी है. इस भीड़ में देश की बड़ी कंपनियों में शुमार Samsung भी कूद पड़ा है. Samsung ने आज देश में ख़ुद की पहली डिजिटल पेमेंट सर्विस लॉन्च की है. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और हर तरह के Wallets को एक Service के अन्दर लाने वाले Samsung द्वारा लाये गये Payment App का नाम Sumsung Pay है. Sumsung Pay नाम की ये Service Samsung S7 Edge, S7, S6 Edge Plus और 2016-17 में आये फ़ोन्स में एक अपडेट के बाद अपने आप इनस्टॉल हो जायेगी.

Samsung Pay में Visa, Mastercard और Rupay payment cards द्वारा पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा ICICI, HDFC, Standard Chartered, SBI, Axis Bank Cards के Gateway भी शामिल हैं. जल्द ही इसमें UPI और CitiBank Card को भी सपोर्ट करने लगेगा. आपको बता दें कि Samsung Pay Service, Samsung Gear S3 में भी सपोर्ट करता है.

अब आइये बताते हैं आपको कि ये कैसे काम करता है?

Samsung

अपने Samsung फ़ोन में Latest सॉफ़्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद आपके फ़ोन में Samsung Pay Service का आइकॉन दिखने लगेगा. फिर आपको अपने बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड और PayTm को इससे लिंक करना होगा. उसके बाद किसी को Pay करना हो, तो उसे फ़ोन के निचले हिस्से पर स्वैप करना होगा. इसके बाद फ़ोन के स्क्रीन पर आपके सारे कार्ड्स के ऑप्शन दिखने लगेंगे, फिर आपको अपना कार्ड चुनना है और इसको पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन के करीब लाना है. फिर मशीन कनेक्ट हो जायेगी और जब व्यापारी ट्रांजैक्शन की रकम डालेगा, तो आप अपना पिन डालना होगा और हो जायेगा आपका पेमेंट.

Amazon

Gear S3 में आपको Swipe करने के बाद अपना कार्ड चुनना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Pay का ऑप्शन आ जायेगा. बटन दबाकर मशीन के पास फ़ोन ले जाना है, उसके बाद पिन डालकर आप पेमेंट कर सकते हैं. हमारे देश में लगभग 90 प्रतिशत POS मशीनें Cards की मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी पर काम करती हैं. इस Service में POS मशीनें और फ़ोन के बीच वैसा ही मैग्नेटिक Field क्रिएट होता है.

इसके अलावा यहां से Payment करने के बाद आपको बैंक्स और PayTM की तरफ़ से मिलने वाले कई रिवार्ड्स और प्रमोशन्स मिलते हैं. ये App Built-In Customer Support के साथ आता है.

Source: HT