A Woman Of Vrindavan Treats Lord Krishna As Her Son: भगवान श्री कृष्ण की सादगी, चेहरे पर वो नटखटपन और अपरंपार लीला रचाने वाले देव के पास हर रोज़ हज़ारों भक्तजन पूजा करने आते हैं. उन्हें अपने दुख और सुख शेयर करते हैं. जिसकी वजह से उनके और भगवान के बीच अनोखा रिश्ता बन जाता है. ऐसा ही सतना की रहने वाली महिला के साथ हुआ. जो श्री कृष्णा के नन्हे अवतार लड्डू गोपाल को बिलकुल अपने बेटे की तरह रखती हैं. जीन्स, टी-शर्ट आदि से उनका श्रृंगार करती है.
चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कैसे रखती हैं वो भगवान का ख़ास ख़्याल.
ये भी पढ़ें: वृंदावन की ये लव स्टोरी है ख़ास, रूस की यूना को भारत के राज से हुआ प्यार, शादी के बाद बन गए गौ सेवक
आइए बताते हैं वृंदावन की उस महिला के बारे में जो लड्डू गोपाल को अपने बेटे की तरह मानती हैं-
सतना (मध्य प्रदेश) की रहने वाली संध्या मिश्रा सिर्फ़ और सिर्फ़ लड्डू गोपाल के लिए वृंदावन में आकर बस गई हैं. जब उन्होंने पहली बार श्री कृष्णा की मूर्ति देखी थी, तब ही से उनके मन में भगवान श्री कृष्णा के लिए एक प्रेम भाव जाग गया था. जिसकी वजह से अपनी शादी के बाद वृंदावन आ गईं.
वो श्री कृष्णा को भगवान नहीं बल्कि अपना बेटा मानती हैं. जिनका नाम उन्होंने ‘केशव’ रखा है. केशव को ट्रेंडी जीन्स, टी-शर्ट, हाथों में स्मार्ट वॉच के साथ शृंगार करती है. संध्या ने बताया है कि श्री कृष्णा की सालों से बहुत बड़ी भक्त हैं. उनके दो बच्चे होने के बावजूद भी वो सबसे ज़्यादा प्यार लड्डू गोपाल से करती हैं.
उनके दिन की शुरुआत भगवान कृष्ण को जगाने और स्नान कराने से होती है. उसके बाद उनके सामने नाश्ते में एक कप चाय और कभी-कभी एक गिलास दूध दिया जाता है. संध्या जब भी लड्डू गोपाल का खाना तैयार करती है, तो कुछ चीज़ों का ख़ास ख़्याल रखती हैं. वो ये बात सुनिश्चित करती है कि केशव घर का बना खाना सबसे पहले टेस्ट करें. कृष्णा को भोजन कराने के बाद परिवार के बाकी सदस्य प्रसाद ग्रहण करते हैं.
भगवान के साथ ये अनोखा रिश्ता बहुत ही खूबसूरत है.
ये भी पढ़ें: सफलता की कहानी: बेटी के भविष्य के लिए IAS बना एक कुली, रेलवे स्टेशन के WiFi से की UPSC की तैयारी