PVR Introduced Affordable Offers On Snacks And Drinks: सिनेमाघर में जाकर मूवी देखने का एक्सपीरियंस अलग ही होता है. दोस्तों और परिवार वालों के साथ स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक का मज़ा लेते हुए मूवी देखना हर कोई चाहता है. मगर उनकी इस ख़्वाहिश को लिमिटेड कर देता है एक चीज.

ये है वहां मिलने वाला महंगा फ़ूड. इसलिए बहुत से लोग बस मूवी देखकर ही वापस आ जाते हैं. ऐसे ही एक सिनेप्रेमी ने ट्वीट कर PVR में मिलने वाले महंगे फ़ूड की शिकायत की थी. उस ट्विटर यूज़र ने अपने बिल की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने टिकट्स के अलावा फ़ूड पर 820 रुपये ख़र्च किए हैं. इसमें पॉपकॉर्न 460 रुपये और कोल्ड ड्रिंक 360 रुपये की है.

movie in theaters
News18

ये देख ट्विटर यूज़र्स के भी इमोशन जाग गए और वो भी सिनेमा हॉल में मिलने वाले महंगे स्नैक्स की शिकायत करने लगा. कुछ लोगों को तो OTT प्लेटफ़ॉर्मस के सब्सक्रिप्शन भी इनसे सस्ते लगे. ये पूरा मामला नोएडा के PVR सिनेमा का है. ट्विटर पर यूं अपनी फजीहत होते देख कंपनी की आंखें खुली.  (PVR Food Offers)

ये भी पढ़ें: PVR से लेकर Paytm तक, जानिये इन 14 भारतीय कंपनियों के नामों की फ़ुल फ़ॉर्म

movie in pvr food
Justdial

कंपनी ने एक बार फिर से अपने खाने-पीने के रेट्स के बारे में सोचा ताकि सिनेप्रेमियों का सिनेमा हॉल में आने का एक्सपीरियंस यादगार बनाया जा सके. अब उन्होंने उसी ट्वीट पर एक नई प्राइस लिस्ट शेयर की. इसमें PVR ने डिस्काउंट रेट पर मिलने वाले नए फ़ूड के रेट्स और ऑफ़र शेयर किए हैं. 

शिकायत करने वाले त्रिदीप मंडल ने भी उनके इस ट्वीट पर धन्यवाद रिप्लाई किया है. इस बारे में बाकी लोगों का क्या कहना है आप भी देखिए:

आपको क्या लगता है, दूसरे सिनेमा हॉल में भी ऐसा होना चाहिए या नहीं?