उत्तर प्रदेश राजनीति का वो अखाड़ा है, जहां दुश्मन को पटखनी दी तो ट्रॉफ़ी में सीधा दिल्ली की सत्ता मिलती है. ये मासूम सा दिखने वाला बालक इसी सूबे का धुरंधर राजनेता है.

Akhilesh Yadav Childhood Photo
mykidsite

इटावा के छोटे से कस्बे सैफई से निकलकर इस बच्चे ने उत्तर प्रदेश ही नहीं देश में अपनी अलग पहचान बनाई है. देश-विदेश में पढ़ाई की. एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की.

पढ़ाई करने के बाद महज़ 38 साल की उम्र में इस लड़के ने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की कमान संभाली और मुख्यमंत्री बन गया.

Akhilesh in his Childhood
amarujala

साल 2017 में सत्ता से बाहर हो गया और अब तक वापसी नहीं हुई. हालांकि, युवाओं के बीच इनकी फ़ॉलोइंग ज़बरदस्त है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इनके पिता भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. वो भी तीन बार.

हालांकि, इस बच्चे को सिर्फ़ बाहरी लोगों से नहीं, अपने घर में भी सत्ता के दावेदारों से दो-दो हाथ करने को मजबूर होना पड़ा. ख़ुद के चाचा ने पुरानी पार्टी छोड़ कर नयी पार्टी खड़ी कर दी. विपक्षियों का साथ दिया. मगर अब दोबारा दोनों एक हो गए हैं.

Akhilesh Yadav old pic
scrolldroll

अब तक तो आप पहचान ही गए होंगे कि हम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बात कर रहे हैं.

Samajwadi Party Chief
starsunfolded

वाक़ई, अखिलेश बचपन की इस तस्वीर में बेहद क्यूट नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? तस्वीर में क्यूट सा दिखने वाला बच्चा बन गया है सुपरस्टार, Fans मूवी का करते हैं इंतज़ार