उत्तर प्रदेश राजनीति का वो अखाड़ा है, जहां दुश्मन को पटखनी दी तो ट्रॉफ़ी में सीधा दिल्ली की सत्ता मिलती है. ये मासूम सा दिखने वाला बालक इसी सूबे का धुरंधर राजनेता है.
इटावा के छोटे से कस्बे सैफई से निकलकर इस बच्चे ने उत्तर प्रदेश ही नहीं देश में अपनी अलग पहचान बनाई है. देश-विदेश में पढ़ाई की. एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की.
पढ़ाई करने के बाद महज़ 38 साल की उम्र में इस लड़के ने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की कमान संभाली और मुख्यमंत्री बन गया.
साल 2017 में सत्ता से बाहर हो गया और अब तक वापसी नहीं हुई. हालांकि, युवाओं के बीच इनकी फ़ॉलोइंग ज़बरदस्त है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इनके पिता भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. वो भी तीन बार.
हालांकि, इस बच्चे को सिर्फ़ बाहरी लोगों से नहीं, अपने घर में भी सत्ता के दावेदारों से दो-दो हाथ करने को मजबूर होना पड़ा. ख़ुद के चाचा ने पुरानी पार्टी छोड़ कर नयी पार्टी खड़ी कर दी. विपक्षियों का साथ दिया. मगर अब दोबारा दोनों एक हो गए हैं.
अब तक तो आप पहचान ही गए होंगे कि हम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बात कर रहे हैं.
वाक़ई, अखिलेश बचपन की इस तस्वीर में बेहद क्यूट नज़र आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? तस्वीर में क्यूट सा दिखने वाला बच्चा बन गया है सुपरस्टार, Fans मूवी का करते हैं इंतज़ार