Bangladeshi woman visits India to meet boyfriend: सीमा हैदर जैसा एक नया केस सामने आया है. बांग्लादेश की रहने वाली ‘दिलरुबा’ अपने प्रेमी से शादी करने के लिए भारत आ पहुंची, वो भी अपने तीन बच्चों के साथ. महिला के अचानक प्रेमी के घर पर पहुंचने पर लड़के के परिवार में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने लगी.

Dilruba Sharmi
tv9hindi

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पूरा मामला भारत नेपाल के बॉर्डर पर बसे गांव भरथा रोशन गढ़ का है, जो कि मल्हीपुर थाना क्षेत्र में आता है. दिलरुबा नाम की ये महिला बांग्लादेश की रहने वाली है. राउजन जिले के चटगांव की रहने वाली दिलरुबा ने बताया कि वो अब्दुल से टिकटॉक पर मिली थी. बस यहीं से उसका प्यार परवान चढ़ा और साथ में जीने-मरने की कसमें खाईं गईं.

Tiktok प्रेमी निकला शादीशुदा

दिलरूबा ने बताया कि उसकी दोस्ती गांव के एक युवक से इंटरनेट पर हुई थी. प्रेमी का नाम अब्दुल करीम बताया जा रहा है, जो कि उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती का रहने वाला है.

जानकारी के मुताबिक, पहले दिलरुबा लखनऊ के रास्ते श्रावस्ती पहुंची. अब्दुल भी उसी दिन लखनऊ पहुंचा. रिपोर्ट के मुताबिक, दिलरुबा, अब्दुल और तीनों बच्चे एक बस में बहराईच पहुंचे और एक होटल में रुके.

हालांकि, जब दिलरुबा प्रेमी के घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. प्रेमी पहले से ही शादीशुदा निकला. दिलरुबा का सामना प्रेमी की पत्नी से हो गया.

Heart Break
nbcnews

दिलरुबा के मुताबिक, उसने बता दिया था कि वो तीन बच्चों की मां है. पति की कोरोना से मौत हो चुकी है, लेकिन अब्दुल ने झूठ बोला. वहीं, अब्दुल की पत्नी ने बांग्लादेश से आई दिलरुबा को देखा तो उसने बवाल मचा दिया. घर में जमकर झगड़ा हुआ. ये सब देख दिलरुबा ने वापस बांग्लादेश जाने का फैसला कर लिया.

पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ

अब्दुल के परिवार में बवाल मचने के बाद मौक़े पर पुलिस भी आ गई. बांग्लादेशी दिलरुबा को पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की गई तो महिला के पास वैध डॉक्यूमेंट्स निकलें. जिनमें पासपोर्ट और वीज़ा भी शामिल है. दिलरुबा के पास टूरिस्ट वीज़ा है. पुलिस की कस्टडी में महिला ने ये भी बताया कि उसकी दोस्ती अब्दुल से सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी.

मल्हीपुर थाने की पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी महिला का कोई अपराधिक मामला सामने नहीं आया है. महिला ने वापस बांग्लादेश जाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: सीमा हैदर से कम नहीं इनकी Love Story, ये 4 महिलाएं भी प्यार की ख़ातिर अपने मुल्क से भारत आई थीं