Blinkit Viral Billboard: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. ढेर सारी मस्ती के साथ लोगों ने 2023 को विदा कह दिया है, लेकिन लोग नए साल के जश्न से उभर पाते इससे पहले ऑफ़िस की टेंशन ने जीना हराम कर दिया है. हफ़्तेभर की छुट्टी से लौटे लोगों को ऑफ़िस जाना मौत से कम नहीं लग रहा है. शरीर ऑफ़िस में है, मन अब भी हॉलिडे मोड में ही है. इस बीच Blinkit ने सोशल मीडिया पर एक अजीबो-ग़रीब तस्वीर शेयर की है, जो काफ़ी वायरल हो रही है.

brandequity

दरअसल, ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी Blinkit ने दिल्ली की एक सड़क किनारे अपना एक प्रमोशनल बिलबोर्ड (Billboard) लगा रखा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बिलबोर्ड की तस्वीर को देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. ये तस्वीर है ही ऐसी कि इसने लोगों को चौंका दिया है. चलिए इस जानते हैं इस Billboard में ऐसा क्या लिखा है जिसकी वजह से ये लोगों के निशाने पर आ गया है.

10 मिनट में डिलीवरी देने वाले Blinkit ने अपने इस Billboard में लिखा है ‘साउथ दिल्ली के एक शख़्स ने साल 2023 में अकेले ही 9,940 कॉन्डम ऑर्डर कर डाले थे. ऐसे में हम इन्हें सलामी देते हैं’.

साल भर में 9,940 कॉन्डम ऑर्डर करने का मतलब, इन जनाब ने प्रतिदिन क़रीब 28 कॉन्डम इस्तेमाल किये. ऐसे में इस शख़्स के लिए सलामी तो बनती है. सोशल मीडिया पर आप भी लोगों की प्रतिक्रया देख लीजिए.