Muzaffarpur Husband And Wife Became Teacher Together: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) के परीक्षा का परिणाम आ चुका है. जिसमें से 1.5 लाख से भी ज़्यादा शिक्षक सरकारी टीचर बने हैं. इस जटिल और कठिन परीक्षा को पास करके मुज़फ़्फ़रपुर के पति-पत्नी ने कमाल कर दिखाया. दोनों एक ही साथ तैयारी करके ये मुकाम हासिल किया है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बिहार के रहने वाले इस कपल के प्रेरणादायक कहानी के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: Success Story: टेंपो चालक की बेटी बनी अपने ज़िले की पहली मुस्लिम महिला जज, प्रेरणादायक है ये कहानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता और नीरज शिवहर जिले के हरपुर गांव के रहने वाले हैं. जिन्होंने एक साथ मिलकर टीचर बनने का सपना देखा और वो साकार भी हो गया. इस ख़ुशख़बरी से उनके परिवार के साथ-साथ पूरा गांव भी बहुत खुश है. नीरज के पिता हरपुर गांव में एक किसान हैं. गांव में रूढ़िवादी सोच के मुताबिक आज भी महिलाओं का पढ़ना समाज को पसंद नहीं आता है. लेकिन ममता के ससुर ने उनका पूरा-पूरा साथ दिया.

ममता ने बताया कि उन्हें शादी के बाद परिवार से बहुत सहयोग मिला. ममता का एक बेटा और बेटी हैं. घर और परिवार को साथ में संभालना और उसके साथ पढ़ाई करना बेशक़ ममता के लिए आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने नोट्स के साथ-साथ अपने पति की भी BPSC की तैयारी करवाई. ममता के पति प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. ममता ने बताया कि वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें, इसीलिए उनकी सास बच्चों को संभालती थी.

परीक्षा पास करने के बाद, नीरज प्राइमरी स्कूल के टीचर बने और उनकी पत्नी 5-6th क्लास की बच्चों को पढ़ाती थीं. लेकिन BPSC की परीक्षा के बाद दोनों 12th के बच्चों को पढ़ाएंगे. आज उनका परिवार बहुत खुश है.

ये भी पढ़ें: पिता बनाते हैं पंक्चर, मां ने सिलाई कर पढ़ाया… बेटे ने जज बन कर किया मां-बाप का नाम रौशन