Optical Illusion अक़्सर दिमाग का दही कर देता हैं. सेकंड्स में तस्वीर में छुपी चीज़ को ढूंढ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो जाता है. इन तस्वीरों को देख सुस्त बैठा दिमाग भी एक्टिव हो जाता है. इसलिए हमने इस आर्टिकल के माध्यम से घर पर आलस में बैठे लोगों के दिमाग एक्टिव करने का काम किया है.

नीचे दी गई तस्वीर में आपको पेड़-पौधे, कबूतर, बिल्ली, सैंटा क्लॉज़, 3 लड़के और 3 लडकियां समेत कई अन्य चीज़ें नज़र आ रही होंगी. लेकिन इन सब में से आपको तस्वीर में छिपे एक तोते (Parrot) को ढूंढ निकालना है. चलिए अब अपने दिमाग के घोड़ों को दौड़ाइए.

क्या हुआ नहीं मिला तोता? ये Puzzle बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन 10 सेकंड में छुपे हुए तोते को ढूंढ निकालना बहुत ही मुश्किल था. चलिए नीचे दी गई तस्वीर में मार्क कर दिया गया है कि तोता कहां है.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

तो आपने कितनी देर में तोता ढूंढ निकालना, हमे कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइएगा.