Chandrayaan-3 Moon Landing Date And How To Watch It: 14 जुलाई को शुरू हुए मिशन चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है. सिर्फ़ 2 दिनों में इस मिशन का समापन होगा और स्पेसक्राफ़्ट की सॉफ़्ट लैंडिंग हो जाएगी. आज यानी 21 अगस्त को इसरो ने चांद की कुछ फ़्रेश तस्वीरें भी शेयर की है. जिसकी वजह से लोगों के बीच उत्साह का माहौल बन गया है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि चंद्रयान 3 कब लैंड होगा और आप इसे कहां देख सकते हैं.
आइए बताते हैं आपको चंद्रयान 3 कब लैंड होगा (Chandrayaan-3 Moon Landing Date)-
चंद्रयान 3 चंद्रमा के करीब पहुंच चुका है. 18 अगस्त को Lander Vikram ने चांद की कुछ ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. इसी के साथ 18 अगस्त को पहली Deboosting प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी. इसी के साथ 20 अगस्त को दूसरे और अंतिम Deboosting ऑपरेशन ने Lander Module को सफ़लतापूर्वक 25 किमी x 134 किमी तक कम कर दिया है. साथ ही स्पेसक्राफ़्ट की हेल्थ भी नॉर्मल बताई जा रही है.
Latest Images Of Moon Shared By ISRO-
आज यानी 21 अगस्त को इसरो ने चांद की कुछ नज़दीकी तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें Lander Hazard Detection And Avoidance Camera ने क्लिक की हैं. ये कैमरा लैंडिंग के लिए सुरक्षित एरिया ढूंढने में मदद करता है.
How To Watch Chandrayaan-3 Live Soft Landing-
Chandrayaan 3 Landing Date: रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रयान 3 की सॉफ़्ट लैंडिंग 23 अगस्त को शाम 6:04 बजे होगी. इसरो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक पल को पूरी दुनिया देख सकता है. बताया जा रहा है कि शो का टेलीकास्ट शाम 5:27 से शुरू हो जाएगा. जिसकी लाइव कवरेज दर्शक इसरो की ऑफ़िशियल वेबसाइट (ISRO Official Website, यूट्यूब (Youtube), इसरो के फेसबुक पेज (ISRO Facebook Page और डीडी नेशनल टीवी चैनल (DD National TV Channel) सहित कई मीडिया चैनल पर दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Mission: चंद्रमा के ऑर्बिट में सफलता पूर्वक पहुंचा ‘चंद्रयान 3’, भेजी हैं ये ख़ूबसूरत तस्वीरें