Companies That Are Biggest Employer In India: भारत दुनिया का सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश है. साथ ही, यहां 60 फ़ीसदी से ज़्यादा लोगों की उम्र 35 से कम है. ऐसे में सभी को रोज़गार देना एक बहुत मुश्किल काम है. हालांकि, देश में कई बड़ी कंपनियां है, जिन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार लाखों लोगों को नौकरियां दी हैं.

हम यहां आपको उन 10 भारतीय कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सबसे ज़्यादा कर्मचारी काम करते हैं.

1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

thestatesman

टीसीएस भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनियों में से एक है और दुनिया भर में 5.92 लाख लोगों को रोज़गार देती है. कंसल्टिंग, सॉफ़्टवेयर डेवलेपमेंट और बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सहित सेवाओं की एक वाइड रेंज मुहैया कराती है.

2. क्वेस कॉरपोरेशन

conneqtcorp

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बेंगलुरु की बिजनस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी क्वेस कॉरपोरेशन का है. इस कंपनी का कारोबार कई देशों में फैला है और इसमें 4.36 लाख कर्मचारी काम करते हैं.

3. रिलायंस इंडस्ट्रीज़

assettype

पेट्रोकेमिकल, ख़ुदरा और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में रुचि रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज़ भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक है. कंपनी में 3.40 लाख कर्मचारी हैं और इसका मुख्यालय मुंबई में है.

4. इंफ़ोसिस

drupal

इंफ़ोसिस भारत में स्थित एक बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी फ़र्म है, जो कंसल्टिंग, आईटी और आउटसोर्स जैसी सर्विसेज़ प्रदान करती है. टेक-आधारित फ़र्म लगभग 3.14 लाख लोगों को रोज़गार देती है.

5. लार्सन एंड टुब्रो

nandan

लार्सन एंड टुब्रो इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. यहां क़रीब 2.52 लाख कर्मचारी काम करते हैं.

6. विप्रो

wipro

सबसे ज़्यादा कर्मचारयों वाली कंपनी में विप्रो का स्थान छठवां है. इस कंपनी 2.47 लाख कर्मचारी काम करते हैं.

7. HCL टेक्नोलॉजी

hrkatha

आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज में भी काफ़ी लोग नौकरी करते हैं. यहां क़रीब 2.25 लाख कर्मचारी काम करते हैं.

8. SIS

geospatialmedia

SIS एक प्राइवेट सिक्योरिटी देने वाली कंपनी है. रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने 1985 में पटना में कंपनी की स्थापना की थी. कंपनी में 1.44 लाख कर्मचारी काम करते हैं.

9. HDFC बैंक

ipleaders

HDFC एक बैकिंग और फ़ाइनेंशियल सर्विस कंपनी है. बैंक कर्मचारियों की संख्या 1.42 लाख है.

10. मदरसन सूमी सिस्टम्स

findlogovector

वाइरिंग हार्नेस और प्लास्टिक कंपटोनेंट्स बनाने वाली कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स के कर्मचारियों की संख्या 1.29 लाख है.

ये भी पढ़ें: KBC: रामायण से जुड़े इस आसान सवाल का जवाब नहीं दे सकी थीं सोनाक्षी सिन्हा, आप जानते हैं जवाब?