Countries where condoms are banned: दुनिया की आबादी क़रीब 8 अरब है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किए गए मूल्यांकन के मुताबिक दुनियाभर में 25 लोगों में से एक व्यक्ति यौन संक्रमण का शिकार है. ऐसे में कंडोम का इस्तेमाल ना सिर्फ़ हमें अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाकर जनसंख्या बोझ को कम करता है. साथ ही, यौग रोगों से बचाने में भी मददगार है.
यही वजह है कि दुनियाभर के देश अपने नागरिकों को कंडोम के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करते हैं. हालांकि, इसके बावजूद कुछ देश ऐसे भी हैं, जिन्होंने कंडोम पर बैन लगा रखा है. आज हम आपको ऐसे ही देशों के बारे में जानकारी देंगे.
वो देश जहां कंडोम है प्रतिबंधित-
1. अफ़गानिस्तान
अफ़गानिस्तान में अब कट्टर तालिबानी सरकार का शासन है. वहां कंडोम को बैन कर दिया गया है. साथ ही, फ़ुटकर विक्रेताओं के कंडोम बेचने को भी ग़ैर-क़ानूनी गतिविधि घोषित कर दिया गया है.
2. इंडोनेशिया
इंंडोनेशिया में कंडोम बैन है. वहां की सरकार का मानना है कि कंडोम की वजह से व्यभिचार बढ़ता है और लोग अनैतिक यौन संबंध बनाते हैं.
3. नाइजीरिया
नाइजीरिया में कंडोम का इस्तेमाल या इसे प्रोत्साहित करना ग़ैर-क़ानूनी है. साथ ही, जो कंडोम मिलते भी हैं, वो बहुत ख़राब क्वालिटी के होते हैं. यही वजह है कि लोग भी इन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहते.
4. उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन चाहते हैं कि उत्तर कोरिया की आबादी बढ़े. इसलिए उन्होंने अपने देश में कंंडोम के निर्माण और इस्तेमाल दोनों पर बैन लगा रखा है.
5. फ़िलीपींंस
कैथोलिक चर्च कंडोम को बिल्कुल पंसद नहीं करता है. यही वजह है कि फ़िलीपींस ने कंडोम को बैन कर रखा है.
6. जाम्बिया
जाम्बिया की सरकार ईसाई धर्म से काफ़ी प्रभावित है. वहां कंडोम के यूज़ को कमज़ोर चरित्र माना जाता है. वहां भी कंडोम बैन है.
ये भी पढ़ें: क्या हर सामान की तरह कंडोम की भी होती है एक्सपायरी डेट? सेफ़ सेक्स के लिए ज़रूरी है ये जानकारी