Dead For 7 Minutes And Miraculously Revived: इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने मरने के बाद दोबारा ज़िंदा होने के दावे किए हैं. ऐसे लोग अक्सर अजीबो-ग़रीब एक्पीरियंस के बारे में बात भी करते हैं. मसलन, मरने के बाद उन्होंने किस-किस तरीकें की चीज़ें देखीं और उनका अनुभव कैसा रहा. आज कल भी एक ऐसी ही कहानी सुर्खियों में है. एक शख़्स ने दावा किया है कि कुछ साल पहले वो 7 मिनट के लिए मर गया था. उस दौरान उसने जो देखा, वो उसके लिए एक ख़ौफ़नाक सच्चाई है. (Shiv Grewal describe his near death experience)

10 साल पहले मौत से हुआ सामना

Shiv Grewal describe his near death experience: शख्स का नाम शिव ग्रेवाल है. 60 वर्षीय शिव ब्रिटेन में स्टेज एक्टर के रूप में काम करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिव ने जो अपनी आफ़्टर लाइफ़ एक्सपीरियंस की कहानी बताई है, जो बेहद ही हैरान करने वाली है.

शिव ने बताया कि साल 2013 में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ लंदन में घर के पास ही लंच किया. उसी दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया. पत्नी ने एंबुलेंस को कॉल किया, मगर तब तक देर हो गई. शिव मर चुके थे.

7 मिनट किया मौत का एक्पीरियंस

शिव ने बताया कि वो मर गए. मगर उसके बाद जो उन्हें महसूह हुआ, वो हैरान करने वाला है. उन्हें लगा जैसे चीज़ें उनके शरीर से अलग हो गई हैं. वो ख़ुद को शून्य महसूस कर रहे थे. मानो उन पर से जैसे कोई भार उतर गया हो. उन्हें ऐसा लग रहा था, जैसे वो पानी पर तैर रहे हैं.

उसके बाद एक समय ऐसा भी आया जब वो पूरे अंतरिक्ष को देख पा रहे थे, जहां उल्कापिंड मौजूद थे. यहां तक, उन्हें ये भी एहसास हुआ कि वो चंद्रमा पर यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान उनके भीतर ही एक ऐसा हिस्सा भी था, जो जल्द से जल्द शरीर में वापस लौटने के बेताब था. वो अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते थे.

शिव ने कहा कि, ‘मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे संभावनाओं, विभिन्न जीवन और पुनर्जन्मों का एक पूरा सेट मेरे लिए पेश किया जा रहा हो. मैं वो नहीं चाहता था. मैंने साफ कह दिया था कि मैं अपने शरीर में वापस लौटना चाहता हूं, अपने वक्त में, अपनी पत्नी के पास और जीना चाहता हूं.’

बता दें, उनका ये डेथ एक्सपीसियंस 7 मिनट रहा. डॉक्टरों ने उनके दिल की धड़कन दोबारा शुरू कर उन्हें ज़िंदा कर दिया. 60 वर्षीय शिव अब ठीक हैं. मगर उसके बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई है. अब वो अपने आफ़्टर लाइफ़ एक्सपीरियंस को पेंटिंग के ज़रिए लोगों के साथ शेयर करते हैं.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 मिशन का उत्तर प्रदेश के इस गांव से है गहरा कनेक्शन, जानिए इसके बारे में