Delhi Cab Driver Story : ऐसी काफ़ी सारी जगहें हैं, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं जाता है. इन जगह पर हमें कनेक्टिविटी दी है ओला या उबर (Uber) जैसी तमाम एप्स ने, जो कैब सर्विस आम जनता को उपलब्ध कराती हैं. अपनी एप से कैब बुक करो और कुछ ही मिनटों में वो आपके दरवाज़े पर आपको अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचाने के लिए हाज़िर हो जाती हैं.

et auto

हाल ही में, एक उबर ड्राइवर की एक कहानी ट्विटर पर वायरल हो रही है. ये कहानी जानकर इस उमस भरे मौसम में आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ज़रूर आ जाएगी. दरअसल, ट्विटर पर एक यूज़र ने एक कैब ड्राइवर की अनोखी कहानी शेयर की है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. (Delhi Cab Driver Story)

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु: 5 घंटे में 40 रुपए कमाने पर ऑटोचालक के रोने का पूरा मामला समझिए, जिसपर उबल पड़ी है जनता

दरअसल, श्यामलाल यादव नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “आज Uber यूज़ कर रहा हूं और एक 48 साल के दिलचस्प ड्राइवर अब्दुल क़ादिर से मिला. उसके पास फ़र्स्ट एड किट थी और इसके साथ में ऐसी कई उपयोगी चीज़ें राइडर्स के लिए फ्री में थीं. साथ ही ग़रीब बच्चों के लिए डोनेशन बॉक्स भी रखा था. वो कहते हैं कि 7 सालों में शायद ही उन्होंने कोई राइड कैंसिल की होगी. उनसे बहुत इम्प्रेस हूं.”

twitter

इसके साथ ही यूज़र ने तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक, दवाइयां, खाने-पीने की चीज़ें, फ़ीडबैक डायरी दिखाई दे रही है. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए अब्दुल ने परफ्यूम, ईयर बड्स, लाइटर, टूथपिक आदि भी रखा हुआ है.

ये भी पढ़ें: 138 किलो के IPS अधिकारी ने 3 साल में घटाया 48 किलो वजन, अब लोगों को कर रहे हैं प्रेरित

सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन

ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो चुका है. लोग कमेंट्स में अब्दुल की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. कोई उनके साथ बैठे गए अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर रहा है. तो कोई उनकी सोच की सराहना कर रहा है.