Liquor price In India: देश की अर्थव्यवस्था में शराबियों का बहुत योगदान है. बेचारे इकोनॉमी मज़बूत करने के लिए अपना लीवर कमज़ोर कर लेते हैं. कितना ही टैक्स लगा दो, मासूम उधार ले-लेकर भी पीते हैं. ऐसे में हमारी ये परम ज़िम्मेदारी बनती है कि उन्हें बताया जाए कि किस राज्य में सस्ती और कहां महंगी शराब मिलती है. आप भी लगे हाथ जान ही लीजिए.
दरअसल, International Spirits and Wines Association of India के मुताबिक, गोवा में शराब के दाम सबसे कम और कर्नाटक में सबसे ज़्यादा हैं.
गोवा में शराब पर टैक्स बाकी राज्यों की तुलना में कम है. यहां MRP पर 49 फ़ीसदी टैक्स लगता है. जबकि कर्नाटक में ये 83 फ़ीसदी है.
वहीं, महाराष्ट्र में शराब की बोतल पर टैक्स 71 फ़ीसदी लगता है. जबकि राजस्थान में 60 प्रतिशत टैक्स लगता है.
उत्तर प्रदेश में भी शराब पर टैक्स की दर ज़्याद है. यहां शराब की बोतल पर 66 फ़ीसदी टैक्स देना होता है. वहीं, दिल्ली में यूपी से कम टैक्स लगता है. फिर भी ये 62 फ़ीसदी है.
इसका मतलब है कि एक व्हिस्की, रम, वोदका या जिन की बोतल जिसकी कीमत गोवा में 100 रुपये है, उसकी कीमत कर्नाटक में 513 रुपये हो सकती है, दिल्ली में इसकी कीमत लगभग 134 रुपये, यूपी में 197 रुपये होगी.
वहीं, राजस्थान में इसी बोतल का दाम 213 रुपये और महाराष्ट्र में 226 रुपये होगा.
ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे रजनीकांत को महिला ने समझा भिखारी और दे दी 10 रुपये की भीख