G20 Summit Special Food Menu List For Guests: इस वर्ष भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है. G20 शिखर सम्मलेन 8-10 सितंबर को होगा. भारत जो अपनी कला संस्कृति और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. G20 Summit में विदेश से आने वाले अतिथियों का स्वागत देश के अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजनों से करने के लिए तैयार है. इस समिट में गेस्ट के सामने बेहतरीन व्यंजन परोसे जाएंगे. जो, बाजरा, रागी जैसे अनाजों से बनाये जायेंगे.

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि कौन-कौनसी डिश फॉरेन डेलीगेट्स के सामने भारत G20 के मौके पर पेश करेगा.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: क़िला बनेगी दिल्ली, लग्ज़री होंगे इंतज़ाम, यहां जानिए समिट से जुड़ी सारी डिटेल

आइए बताते हैं G20 समिट में विदेशी अतिथियों के लिए खाने में क्या पेश किया जाएगा-

G20 Summit 2023 के मौके पर दिल्ली को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. हर तरफ़ रंग बिरंगे फूलों से सजावट की गई है. आपको बता दें इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन , फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों , ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सहित कई और अतिथि भी शामिल होंगे. उनके स्वागत के लिए दिल्ली के टॉप-नॉच फाइन डाइनिंग और होटल से तरह-तरह के खाने का इंतज़ाम किया गया है.

https://www.instagram.com/reel/Cwp0JBSS4ML/?igshid=NzZhOTFlYzFmZQ%3D%3D

गेस्ट्स के लिए स्पेशल मेनू बनाया गया है. इस पूरी प्रक्रिया में इंडिया के बेस्ट शेफ़्स को काम पर लगाया है. हर एक ज़ायके का ख़ास ख्याल रखा गया है. वो सभी चीज़े इस फ़ूड लिस्ट में जोड़ी गईं है, जो भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. वहीं कैटरिंग की सारी व्यवस्था ITC करेगा. जो भारत के रीजनल फ़ूड और मिलेट्स से बने खाने पर ज़्यादा ध्यान देगा.

JW Marriott के स्टाफ़ ने बताया कि “रेस्टोरेंट में Millet Bar को होस्ट करेंगे, जिसमें सलाद, खजूर, मेवे और फल शामिल होंगे. होटल में लोकल फ़ूड आइटम्स भी शामिल होंगे, जैसे पुरानी दिल्ली की करी और चाट, और ऐसे व्यंजन जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों की विविधता को उजागर करते हो.” बताया जा रहा है कि इस इवेंट में करीबन 500 वैरायटी और 120 शेफ़ काम करेंगे.

जानिए फ़ूड लिस्ट में कौनसे-कौनसे मेन फ़ूड आइटम्स शामिल हैं-

Food Menu List In G20 Summit 2023-

1-थुक्पा

2- कुखुरा का मासो

3- कोसोइ बत्वी

4- रागी के लड्डू

5- बार्ले की खीर

6- बाजरे की ख़ीर

7- मैंगो ट्रफल

8- रागी बादाम पिन्नी

9- बकरी के दूध-दही से बने से बनी रैवियोली

10- भापा दोई

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra जिस ‘जैवलिन’ की वजह से वर्ल्ड चैंपियन बने, जानते हो उसका वज़न और क़ीमत कितनी है?