Ganesh Chaturthi 2023 Ganpati Photos: गणेश चतुर्थी की धूम चारों तरफ दिख रही है. श्री गणेश भक्तजनों के घर पधार चुके हैं…हर तरफ़ गणपति बप्पा के भव्य पंडाल भी सज चुके हैं. हर साल की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश भगवान के लिए मंदिरों और पंडालों को बहुत ही ख़ूबसूरती से सजाया गया है. कई क्रिएटिव लोग अलग-अलग थीम पर गणेश भगवान के पंडाल को सजाए हैं जिनकी तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गणेश चतुर्थी 2023 (Ganesh Chaturthi 2023) की कुछ यूनिक मूर्तियां और पंडाल की तस्वीरें दिखाएंगे, जिन्होंने इस वर्ष सुर्खियां बटोर ली हैं.

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा

आइए दिखाते हैं आपको गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा की यूनिक मूर्तियां-

1. श्री सत्य गणपति मंदिर (बेंगलुरु)

https://twitter.com/awasthis/status/1703632167585370335?s=46

बंगलौर में स्थित इस मंदिर की गणेश मूर्ति देखने लायक है. जहां भक्तजन ने 500, 100, 200, 10, 50, 20 रुपये के नोटों से भगवान गणेश का श्रृंगार किया है. बता दें कि इस पूरी सजावट में 65 लाख रुपयों के नोट और सिक्के लगे हैं.

2. तमिलनाडु में चंद्रयान-3 थीम वाला पंडाल

https://www.instagram.com/p/CxVE-qoh4-n/

चंद्रयान 3 के सफ़ल मिशन के बाद इस वर्ष भारत के कई राज्य में गणेश चतुर्थी की थीम (Chandryaan-3) पर रखी गई है. ऐसा ही तमिलनाडु में भी देखने को मिला. जहां भगवान गणेश के बगल में स्पेसक्राफ़्ट लॉंच हो रहा है.

3. चंद्रयान 3 थीम गणेश चतुर्थी पंडाल (बंगाल)

4. अयोध्या राम मंदिर थीम्ड गणेश पंडाल (पुणे)

5. 15 फुट लंबे Eco Friendly श्री गणेश (पुडुचेरी)

6. चंद्रयान-3 बेस्ड श्री गणेश पंडाल

ये भी पढ़ें: क्यों भोलेनाथ की जय-जयकार ‘हर हर महादेव’ के साथ होती है? जानो और बोलो बम-बम भोले!