Gautam Adani Become Richest Indian: अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. गौतम अडानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ते हुए भारत और एशिया के सबसे अमीर शख़्स भी बन गए हैं. केवल इतना ही नहीं गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में लंबी छलांग लगाते हुए 12वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं.

abplive

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक़, दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए गौतम अडानी 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में आई ज़बरदस्त तेज़ी के कारण गौतम अडानी की नेट वर्थ में काफ़ी तेज़ी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 7.6 अरब डॉलर बढ़ी है.

aajtak

ब्‍लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्‍स के मुताबिक, वर्तमान में मुकेश अंबानी की संपत्ति (Mukesh Ambani Net Worth) 97 अरब डॉलर है. पिछले 24 घंटे के दौरान उनकी उनकी नेटवर्थ में 665 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. बावजूद इसके मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में 12वें पायदान से खिसकर 13वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं, जिसका सीधा फ़ायदा गौतम अडानी को हुआ है.

गौतम अडानी की नेटवर्थ

अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) गुरुवार तक दुनिया के अमीरों की लिस्‍ट में 14वें नंबर पर थे, लेकिन 24 घंटे में ज़बरदस्‍त कमाई के बाद 12 वें स्थान पर आ गए हैं और उनकी नेटवर्थ बढ़कर 97.6 अरब डॉलर हो गई है.

Greaterkashmir

क्‍यों बढ़ी अडानी की नेटवर्थ?

अडानी-हिंडनबर्ग मामले (Adani-Hindenburg Case) में सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला गौतम अडानी के पक्ष में आने के बाद से उनकी कंपनियों के शेयरों में तेज़ी देखी जा रही है, जिस कारण कंपनी की वैल्‍यू बढ़ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सेबी की जांच को सही बताया था. सुप्रीम कोर्ट ने 24 में से बचे 2 और मामले की जांच के लिए मार्केट रेग्‍यूलेटर सेबी को 3 महीने का और वक्‍त दिया है.