Gautam Singhania and Nawaz Modi Separation: रेमंड (Raymond) भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है. भारत में सूटिंग-शर्टिंग से लेकर अन्य परिधानों के लिए मशहूर रेमंड ग्रुप की शुरुआत आज़ादी से पहले सन 1925 में हुई थी. भारत में ‘टाटा’, ‘बिरला’, ‘गोदरेज’ की तरह ही ‘रेमंड’ भी लोगों की पहली पसंद माना जाता है. पिछले क़रीब 100 सालों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली रेमंड आज 11000 करोड़ रुपये की कंपनी बन चुकी है. कंपनी के इसी विशाल साम्राज्य के अधिकार को लेकर इन दिनों बबाल मचा हुआ है. इससे पहले भी कई बार अधिकारों की लड़ाई को लेकर रेमंड ग्रुप Raymond Group) के मतभेद लोगों के सामने आ चुके हैं.
पिछले कुछ दिनों से रेमंड ग्रुप के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi Singhania) के तलाक का मामला सुर्ख़ियों में है. चलिए जानते हैं देश के इस मशहूर बिज़नेस घराने में आख़िर चल क्या रहा है?
दरअसल, गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी ने साल 1999 में शादी की थी. इस कपल की दो बेटियां हैं. अब क़रीब 24 साल बाद गौतम और नवाज ने एक-दूसरे से अलग होने का फ़ैसला किया है. बीते 13 नवंबर गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से नवाज मोदी से अलग होने का ऐलान किया था. लेकिन तलाक़ के कुछ दिन बाद ही नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. इसके अलावा संपत्ति में 75 फ़ीसदी हिस्से की मांग भी की है.
11000 करोड़ की संपत्ति में 75% हिस्सा
गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ (Gautam Singhania Net Worth) 11,000 करोड़ रुपये के क़रीब है. रेमंड ग्रुप का कारोबर टेक्सटाइल से लेकर रियल एस्टेट सेक्टर तक फ़ैला हुआ है. लेकिन गौतम और नवाज के तलाक़ के बाद इस कारोबारी घराने की लड़ाई अब सड़क पर आ चुकी है. नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया के 11000 करोड़ रुपये के साम्राज्य में से अपनी बेटियों और ख़ुद के लिए 75% हिस्से की मांग की है, जो 8,250 करोड़ रुपये के क़रीब है. अगर दोनों के बीच ये सेटेलमेंट हो जाता है तो ये हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा तलाक़ होगा.
देश के दूसरे सबसे महंगे घर के मालिक
गौतम सिंघानिया का मुंबई स्थित जेके हाउस (JK House) भारत के सबसे महंगे घरों में से एक है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के एंटीलिया (Antilia) के बाद ये देश का दूसरा सबसे महंगा घर है. इसकी क़ीमत क़रीब 6,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. क़रीब 16,000 वर्ग फ़ुट में फ़ैले ये 30 मंज़िला इमारत देश की सबसे ऊंची निजी इमारत में से एक है.
महंगी कारों के शौक़ीन
गौतम सिंघानिया की लाइफ़स्टाइल बेहद ही लग्ज़री है. उन्हें महंगी गाड़ियों का बेहद शौक है. गौतम के पास ‘Lamborghini Gallardo LP570 Superleggera’, ‘Lamborghini Murcielago’, ‘Lotus Elise convertible’, ‘Nissan Skyline GTR’, ‘Ferrari 458 Italia’, ‘AUDI Q7’ और ‘Honda S2000’ समेत कई लग्ज़री कार्स हैं.