इंसान जब मुसीबत में होता है तो उसका सिर सबसे पहले भगवान के आगे ही झुकता है. ईश्वर के प्रति हर किसी की अपनी-अपनी श्रद्धा होती है. कोई प्रति दिन पूजा करके भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट करता है, तो कोई सच्चे मन से सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर अंतरात्मा के साथ भगवान को याद करता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो भगवान के बजाय इंसान की पूजा करते हैं. हरियाणा का एक कपल भी ऐसा ही है, जो भगवान नहीं, बल्कि बॉलीवुड कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) की पूजा करता है.

ये भी पढ़िए: अब्बास अली: 90s का ये चॉकलेटी हीरो फ़िल्में फ़्लॉप होने के बाद आज टैक्सी चलाने को है मज़बूर

Timesnownews

मामला हरियाणा के चरखी दादरी ज़िले का है. यहां के ढाणी फोगाट गांव के रहने वाले कर्मबीर उर्फ़ बंटू और उसकी पत्नी संतोष बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ को भगवान से भी ज़्यादा मानते हैं. कर्मबीर तो कैटरीना को ‘देवी’ की तरह पूजते हैं. ये दंपती पिछले 10 सालों से लगातार कैटरीना का जन्मदिन केक काटकर और लड्डू बांटकर धूमधाम से मनाते आ रहे हैं. अब इस दंपती की कैटरीना कैफ़ से मिलने की तमन्ना है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ के प्रति कर्मबीर व उसकी पत्नी संतोष का जुनून इस कदर है कि उनके घर के अंदर चारों तरफ़ सिर्फ़ कैटरीना कैफ़ की ही तस्वीरें लगी हुई हैं. आज इस दंपती का जुनून ही इनकी पहचान बन चुकी है. गांव के लोग भी अब बंटू व संतोष को कैटरीना कैफ़ के नाम से जानने लगे हैं. कर्मबीर उर्फ़ बंटू सर्वसम्मति से गांव का प्रधान भी बन चुका है.

Timesnownews

कर्मबीर उर्फ़ बंटू ने जब पहली बार साल 2004 में कैटरीना कैफ़ की फ़िल्म देखी तो वो उनका दिवाना हो गया और मन में चाहत पैदा हुई कि एक न एक दिन वो कैटरीना कैफ़ से मिलकर ही रहेंगे. इसके बाद जब शादी से पहले बंटू ने अपने घर की बैठक में कैटरीना के फ़ोटोज लगाए तो उन्हें घरवालों से डांट सुननी पड़ी. लेकिन बाद में परिजनों को भी बंटू के कैटरीना के प्रति दिवानगी स्वीकारनी पड़ी.

10 साल पहले जब कर्मबीर उर्फ़ बंटू का विवाह संतोष से हुआ तो शादी के बाद पत्नी संतोष ने भी पति का कैटरीना की प्रति दिवानगी पर साथ देना शुरू कर दिया. शादी के बाद से भी ये दंपती कैटरीना कैफ़ का जन्मदिन मनाता आ रहा है. इस बार भी बंटू ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर कैटरीना का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था.

Timesnownews

संतोष के मुताबिक़, वो जब शादी करके बंटू के घर आईं तो पति का कैटरीना कैफ़ के प्रति मन में जो श्रद्धा भाव है और वो जिस तरह से उनकी पूजा करते हैं, उसे देख हैरान रह गईं. अपने पति की कैटरीना के प्रति भक्ति और प्रेम देखकर संतोष भी ये दुआ मांगने लगीं कि उन दोनों की कैटरीना कैफ़ से मिलने की इच्छा पूरी हो.

आज इस दंपती की बस यही इच्छा है कि उनकी एक बार कैटरीना कैफ़ से मुलाकात हो और उनका सपना पूरा हो.

ये भी पढ़िए: 1 करोड़ का पेंट, 12 लाख की नंबर प्लेट, Mukesh Ambani की इस कार की क़ीमत जान रह जाएंगे हैरान