Helicopter Booking For Marriage: भारत में इन शादियों का सीज़न चल रहा है. ऐसे में हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ‘वेन्यू से मेन्यू’ तक सब कुछ यूनीक चाहता है. इस दौरान कोई ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ तो कोई ‘ट्रेडिशनल वेडिंग’ के ज़रिए अपनी शादी को यादगार बना रहा है. शादी के वेन्यू और मेन्यू ही नहीं, बल्कि दूल्हा और दुल्हन कौन सी कार में सवार होंगे ये भी बेहद मायने रखता है. लेकिन आजकल देश के ग्रामीण इलाक़ों में हेलीकॉप्टर में दुल्‍हन लाने का प्रचलन काफ़ी बढ़ गया है.

charterhelicopterservices

अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो अपनी शादी के लिए हेलीकॉप्टर (Helicopter For Marriage) बुक कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे ये काम तो बेहद मुश्किल होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. हेलीकॉप्टर बुक करना कोई मुश्किल काम नहीं है, आप ‘कार’ की तरह आसानी से ‘हेलीकॉप्टर’ भी बुक कर सकते हैं. बस खर्चा थोड़ा ज़्यादा होगा क्योंकि इसका किराया घंटे के हिसाब से लाखों में होता है.

prestigeinspirefoundation

भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो शादी के लिए हेलीकॉप्‍टर उपलब्‍ध कराती हैं. आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन इसकी बुकिंग कर सकते हैं. आप ट्रेवल एजेंसी और वेडिंग प्‍लानर से संपर्क करके अपनी शादी के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं.

भारत में शादी के लिए हेलीकॉप्‍टर किराए पर (Helicopter On Rent) लेना कई बातों पर निर्भर करता है. आमतौर पर हेलीकॉप्टर की बुकिंग के पैसे हर घंटे के आधार पर तय किए जाते हैं. लेकिन कुछ कंपनियां एकमुश्‍त पैसे भी लेती हैं. अगर दूरी ज़्यादा है तो पैसे भी ज़्यादा वसूले जाते हैं. भारत में शादी के लिए हेलीकॉप्टर कम से कम 2 घंटे के लिए बुक किया जाता है. लेकिन सीजन, दूरी और हेलीकॉप्‍टर के प्रकार के अनुसार किराया ऊपर-नीचे हो सकता है.

blueheightaviation

कितना होता है किराया?

दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में बदरी हेलीकॉप्‍टर्स (Badri Helicopters) शादी में हेलीकॉप्‍टर्स किराए पर देने के लिए काफ़ी मशहूर है. ये कंपनी दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में 5 सीटर हेलीकॉप्‍टर के लिए 4.5 लाख रुपये लेती है. यूपी में लखनऊ के लिए किराया 6 लाख रुपये है और बनारस के लिए 9 लाख रुपये है. वहीं पंजाब के अमृतसर और जालंधर के लिए 5 लाख रुपये रेट फ़िक्स है.

charterhelicopterservices

बदरी हेलीकॉप्‍टर्स (Badri Helicopters) के मालिक प्रवीन जैन का कहना है कि, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में अधिकतर लोग हेलीकॉप्‍टर की सेवा दुल्‍हन की विदाई से ससुराल पहुंचाने के लिए लेते हैं. इस दौरान आमतौर पर 2 घंटे के लिए ही हेलीकॉप्‍टर उपलब्‍ध कराया जाता है. अगर किसी को ज़्यादा समय के लिए हेलीकॉप्‍टर चाहिए तो खर्च और बढ़ जाता है.